जमशेदपुर में महज 200 रुपये के लिए जंग का मैदान, मौके पर पहुंची पुलिस

जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महज 200 रुपये के लिए पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। मामला जिले के जुगसलाई के शिव घाट का है।
बताया जा रहा है कि एक युवक ने एक दुकान से बाइक की नंबर प्लेट बनवाने का काम कराया था। उस समय दुकानदार और युवक के बीच 600 रुपये तय हुए थे, लेकिन युवक ने केवल 400 रुपये ही दीए। दुकानदार ने जब बाकी के 200 रुपये मांगे, तो युवक ने गाली-गलौज की और उसे शिव घाट बुलाया। दुकानदार अपने कुछ दोस्तों के साथ शिव घाट पहुंचा, लेकिन पहले से ही मौजूद युवक ने अपने 12-15 साथियों को भी बुला लिया।
देखते ही देखते शिव घाट जंग का मैदान बन गया। इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों का पता लगा रही है।