कैंपस प्लेसमेंट में श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के 12 छात्रों को मिला शानदार पैकेज

भिलाई-श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई के सम्बद्ध इकाई श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्युटिकल्स साइंसेस एन्ड रिसर्च के 12 विद्यार्थियों का मैकलियॉड्स फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से चयन किया गया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर कुलपति प्रो. डॉ. ए.के. झा ने कहा कि श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने इस साल अपनी प्रतिभा से बड़ी-बड़ी कंपनियों में जगह बनाकर कीर्तिमान रचा है। छात्रों की इस सफलता से संस्थान की शानदार शैक्षणिक गतिविधियों के स्पष्ट संकेत मिलते हैं। हमारी यूनिवर्सिटी बदलते समय के अनुसार छात्रों को शिक्षा दे रही है, जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है। जॉब हासिल करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए कुलसचिव पी.के. मिश्रा कहा कि उन्हें जो अवसर मिला है, उसे वे अपनी प्रतिभा तथा मेहनत से और आगे ले जाएं।
यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट डायरेक्टर प्रो.डॉ. सुशीलचंद्र तिवारी ने कैंपस प्लेसमेंट में 12 छात्रों के सलेक्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस प्लेसमेंट से पहले छात्रों के प्लस और माइनस दोनों पर फोकस करती है। कैंपस प्लेसमेंट से पहले छात्रों को तैयारी कराई जाती है, जिससे कि वे टेस्ट और इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास से भरे रहें। इसी प्रेक्टिस का नतीजा है कि यूनिवर्सिटी के छात्र बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं। विद्यार्थियों के इस सफलता पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्युटिकल्स साइंसेस एन्ड रिसर्च के प्राचार्य डॉ. हेमंत बडवाईक के साथ ही संकाय के प्राध्यापकों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की.