राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भोपाल में नाबलिग लड़की के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी रिया खान ने कई खुलासे किए

भोपाल
 नाबालिग किशोरी को बुलाकर उसे फार्महाउस पार्टी में कारोबारी को सौपने के मामले में मास्टरमाइंड रिया को लेकर नई परतें खुलती जा रही हैं। रितु उर्फ रिया खान रसूखदारों की फार्महाउस में होने वाली पार्टियों में महिला डांसर भेजने का काम करती है।

पार्टी के दौरान ड्रग्स दिए जाते हैं और फिर उनके नशे की हालत का फायदा उठाकर कारोबारियों को परोस दिया जाता है। रिया इस तरह की पार्टियों में महिला डांसर सप्लाई करने का काम करती है, जिससे कई लड़कियां उसके सपंर्क में है।
गिरोह और भी बड़ा हो सकता है

भोपाल में 15 साल की लड़की के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी रिया उर्फ रितु यादव ने कई खुलासे किए हैं। इवेंट मैनेजर रिया ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि बैरागढ़ के कपड़ा और जूता कारोबारी मुकेश बालचंदानी ने नाबालिग के साथ पूल पार्टी में रेप किया था।

इसके बाद रिया के घर शराब पार्टी हुई। इसमें मुकेश ने पीड़िता पर डांस करने का दबाव बनाया। उसके शरीर पर शराब डाली, फिर जबरन पिलाई। डांस पर हजारों रुपए उड़ाए। फिर उसके साथ रेप किया।

रिया ने बताया कि घटना 20-21 जून की दरमियानी रात की है। पार्टी के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ी, तब रिया घबरा गई। वह नाबालिग को उसके घर भेजना चाहती थी लेकिन तबीयत खराब होने के कारण ऐसा नहीं किया। रिया को डर था कि मुकेश ने लड़की के साथ गलत काम किया है, ऐसी हालत में वह घर पहुंची तो परिजन को संदेह हो जाएगा।

बात पुलिस तक जाएगी और रिया को जेल जाना पड़ेगा। लिहाजा उसने लड़की को अपने ही घर में रखा। नाबालिग से संबंध बनाने के एवज में रिया को मोटी रकम मिली थी।

6 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार रिया पर आरोप है कि 19 जून को उसने नाबालिग को बीमारी का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया। वहां उसे युवकों के हवाले कर दिया। अगले दिन एक फार्महाउस में पूल पार्टी में ले जाकर पीड़िता को जूस में नशीला पदार्थ पिलाया। वहां भी उसका यौन शोषण किया गया। इसी दिन रिया के घर शराब पार्टी में मुकेश बालचंदानी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

मामले में दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी माही फरार है। रिया दो साल से इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही है।

अंदेशा जताया जा रहा है कि देह व्यापार का यह गिरोह और भी बड़ा हो सकता है। टीटीनगर पुलिस ने इस मामले में अब तक बैरागढ़ के जूता व्यापारी मुकेश लालचंदानी, मास्टरमाइंड रिया खान, उसका प्रेमी नवेद, हनीफ और अनस को गिरफ्तार किया जा चुका है।

और भी शामिल हो सकते हैं आरोपित

एसीपी अंकिता खातरकर ने बताया कि इस मामले में और भी आरोपित शामिल हो सकते हैं, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस पार्टी में शामिल मुकेश के अन्य दोस्तों से भी जल्द ही पूछताछ करेगी।

रिया पीड़िता के पड़ोस में रहती थी। वह उसे दीदी कहकर बुलाती थी, पहले भी कई बार वह पीड़िता को घर बुला चुकी है। 17 जून को रिया ने फोन कर पीड़िता को बताया कि उसकी तबीयत खराब है, देखभाल के लिए निशातपुरा स्थित फ्लैट में पहुंचे। तब पीड़िता रात को उसके घर पहुंची, लेकिन रिया स्वस्थ थी।

पीड़िता के फ्लैट पर पहुंचने के बाद वह प्रेमी नवेद के साथ घर से बाहर चली गई और नवेद के दोस्त हनीफ के साथ कमरे पर छोड़ दिया और संबंध बनाने को मजबूर किया।

कारोबारी मुकेश लालचंदानी ने उससे दुष्कर्म किया

अगले दिन रिया पीड़िता को लेकर खजूरी सड़क फार्म हाउस पहुंची। वहां रिया और पीड़िता के अलावा मुकेश लालचंदानी की दोस्त माही भी डांस के लिए मौजूद थी। साथ ही मुकेश के कुछ अन्य दोस्त पार्टी में शामिल थे। पार्टी के दौरान ड्रग्स दिए और नशे में कारोबारी मुकेश ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। अगले पीड़िता को शरीर में कुछ निशान दिखाई दिए तब उसे घटना का अंदेशा हुआ।

पहले अपहरण का दर्ज हुआ था मामला

इससे पहले, 18 जून को लड़की के लापता होने पर टीटी नगर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। बाद में, जब लड़की मिल गई, तो पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराएं भी जोड़ीं।

आरोपी को दीदी कहती थी पीड़िता

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि जिसे मैं दीदी कहती थी, उसने ही मुझे दरिंदों के सामने छोड़ दिया। 23 जून को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में नाबालिग की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में उसने बताया कि 19 जून को इवेंट मैनेजर रिया उर्फ रितु यादव ने उसे बीमारी का बहाना बनाकर अपने घर करोंद बुलाया। जब वह वहां पहुंची, तो जहांगीराबाद निवासी हनीफ शाह पहले से मौजूद था। हनीफ ने उस पर जादू-टोना किया और उसके शरीर पर इत्र लगाया। इस दौरान रिया का बॉयफ्रेंड नावेद का रिश्तेदार अनस भी वहां मौजूद था। नावेद ने ही अनस से नाबालिग की पहचान कराई। फिर अनस ने रिया के घर में ही उसके साथ दुष्कर्म किया।

20 जून को फॉर्म हाउस में रेप

अगले दिन, 20 जून को रिया उसे खजूरी सड़क इलाके के एक फॉर्म हाउस 'च्वॉइस विला' में ले गई। वहां पूल पार्टी चल रही थी। रिया ने उसे जूस में शराब मिलाकर पिलाई। थोड़ी देर बाद उसे पेट दर्द और उल्टी हुई, तो रिया ने उसे एक कमरे में सुला दिया। रात में जब उसकी आंख खुली, तो उसके आधे कपड़े उतरे हुए थे। रिया कमरे में अपनी दोस्त माही के साथ बैठी थी। बाद में घर लौटने पर रिया ने उसे बताया कि मुकेश बालचंदानी (एमके सर) ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।

21 जून को भाग गई पीड़िता

21 जून को जब रिया ब्यूटी पार्लर गई, तो उसने मौका देखकर अपनी मां को इंस्टाग्राम पर कॉल किया। उसकी मां तुरंत पुलिस को लेकर ब्यूटी पार्लर पहुंची और उसे छुड़ाया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button