सतना गोलीकांड मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच, 30 हजार का इनाम घोषित, बैरक में बैठे मुंशी को मारी थी गोली

सतना
मध्य प्रदेश के सतना में प्रधान आरक्षक को गोली मारने की घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार है। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। आईजी ने आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें लगी हैं। मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी तलाश की जा रही हैं। एसपी खुद टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
घटना 28-29 अप्रैल की रात जैतवारा थाना के बैरक में हुई थी। थाने में भोजन करने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा मौके से भागने में सफल हो गया। घायल प्रधान आरक्षक को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी सतना जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
गोलीकांड मामले में एसपी आशुतोष गुप्ता ने थाना प्रभारी विजय सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं आईजी ने आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। बताया गया कि आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा पर कई अपराध दर्ज है। हाल ही में उसने एक युवक साहिल त्रिपाठी की बाइक चोरी की थी, जिसमें उस पर चोरी का मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें लगी हैं। मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी तलाश की जा रही हैं।