छत्तीसगढ़रायपुर

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बन रहे रायपुर रेल मंडल के 03 स्टेशनों उरकुरा, भानुप्रतापपुर एवं भिलाई का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित देशभर के 103 जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों का लोकार्पण किया

रायपुर –आज दिनांक 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया।भारतीय रेलवे की दूरदृष्टिपूर्ण पहल “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत देश के विभिन्न जगहों पर स्थित रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 05 प्रमुख स्टेशनों का भी लोकार्पण किया जिनमें 1. डोंगरगढ़ 2. भानुप्रतापपुर 3. भिलाई 4. उरकुरा 5. अंबिकापुर स्टेशन शामिल रहे।

उपरोक्त सभी स्टेशनों पर उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माननीय स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमा में उपस्थिति में शहर के गणमान्य लोग, शासन प्रशासन के अधिकारी तीनो सेना के सेवा निवृत जवान, सामाजिक संस्थाएं, स्कूली बच्चों सहित भारी संख्या में आसपास के स्थानीय लोग उपस्थित रहे। अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की गई पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

उरकुरा रेलवे स्टेशन पर माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ श्री रमेन डेका जल संसाधन मंत्री छत्तीसगढ़ श्री केदार कश्यप माननीय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू, सुनील सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण, निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

भिलाई रेलवे स्टेशन पर माननीय केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू माननीय विधायक डोमन कोसरेवाड़ा, रिकेश सेन, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव सहित गणमान्य लोग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय के मुख्य कार्मिक अधिकारी एडमिन श्री राजेंद्र अग्रवाल एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन पर उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री अरुण साव माननीय विधायक कांकेर श्री भोजराज नाग, विधायक अंतागढ़ विक्रम देव उसेंडी, पूर्व सांसद कांकेर मोहन मांडवी सहित अन्य गणमान्य लोग एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बजरंग अग्रवाल सहित रायपुर रेल मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं, जैसे आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर,डिजिटल सूचना प्रणाली और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड्स, ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्षता, स्टेशन परिसरों का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र, हरित क्षेत्र और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व, दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, टैक्टाइल पाथ, रैम्प व्यवस्थित यातायात और पार्किंग व्यवस्था अमृत भारत रेलवे स्टेशन न केवल यात्री सुविधाओं के केंद्र होंगे, बल्कि वे सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में भी विकसित होंगे । इन स्टेशनों पर अधोसंरचना विकास, अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण तथा स्थानीय कला और विरासत को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button