आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत माता की जयघोष के साथ निकाली गयी तिरंगा यात्रा

दुर्ग-“ईट का जवाब अब पत्थर ही होगा,” “घर में घुसकर मारेगा अब हिंदुस्तान”,”भारत माता की जय” जैसे नारों से आज दुर्ग का राजेंद्र पार्क गूंज उठा। अवसर था ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर जवानों और मातृशक्तियों के सम्मान समारोह का| राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में आज 24 मई को शहीद फौजियों के परिवारों और मातृ शक्तियों के सम्मान के लिए आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त फौजी, शहीद सैनिक परिवारों के परिवारजन एवं विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय मातृशक्तियां एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे|
कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ की उपाध्यक्ष लता चंद्राकर , विहिप बजरंग दल के छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा , उद्योगपति सुमन कन्नौजे एवं समाजसेवक गंगाधर जाधव ने भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया । इस अवसर पर भारत माता का श्रृंगार कर बालिकाये और फौजियों की वेशभूषा धारण किये बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने भारत माता के जयघोष के साथ ऑपरेशन सिंदूर की आवश्यकता और क्रियान्वन पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात सेवानिवृत सैनिकों और शहीद फौजी के परिवारों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गयाऔर देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की गयी।
बाद में सभा मे उपस्थित लोग हांथ में तिरंगा लिए शौर्य यात्रा के रूप में भारत माता के जयघोष के साथ दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ पर जिलाधीश के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित एसडीएम को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई कि स्कूल एवं महाविद्यालय में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता की चर्चा हो, देश के सैनिकों के लिए सम्मान समारोहों का आयोजन हो, केंद्र सरकार और उसके कुशल नेतृत्व की जनसामान्य में व्यापक सकारात्मक चर्चा हो सहित अन्य मांगे शामिल थीं।
इस अवसर पर हेमलता सिंह, लालेश्वरी साहू, स्वीटी कौशिक, मिथिला खिचरिया, उपासना साह, रश्मि राजपूत, ममता राव, राखी, प्राजकता देशमुख , पारस जंघेल, सुरेंद्र कौशिक, पुरसोत्तम देवांगन, ललित चंद्राकर,रिकेश सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।