राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले टनल का किया निरीक्षण

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। उन्होंने टनल के पास निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। माननीय मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया की टनल निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करें, जिसे बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय के दर्शक आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर प्रदर्शों का अवलोकन कर सकें। मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय एवं उसके विस्तारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नवनिर्मित सभागार, संग्रह भंडार, गंगा दीर्घा समेत पटना संग्रहालय के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया।




