राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

शिलांग में लापता हुए इंदौर के दंपति में से राजा रघुवंशी का शव मिला, पत्नी सोनम की तलाश जारी

 इंदौर

 मेघायल राज्य के शिलांग घूमने गए मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी केस में 8 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि सोमवार को सर्चिंग आपरेशन के दौरान लापता राजा रघुवंशी का शव मिला है। बताया जा रहा है कि, राजा का शव गहरी खाई में मिला है। जबकि, पत्नी सोनम की अब भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय पुलिस की सर्चिंग टीम और परिजन सोनम की तलाश में जुटे हुए हैं।

 बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में पड़ा मिला है। फिलहाल, पुलिस शव को खाई से बाहर निकालने में जुटी हुई है। साथ ही, राजा की पत्नी सोनम की भी तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि, ये वही इलाका है, जहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा बारिश होती है। ये भी बता दें कि, शिलांग पुलिस राजा और सोनम के फोन से शेयर की गई उनकी आखिरी रील के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है।

23 मई से घर वालों से कोई संपर्क नहीं
बता दें कि, साकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा रघुवंशी पत्नी सोनम को लेकर हनीमून मनाने शिलांग गया था। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। राजा और सोनम ने ओशरा हिल्स क्षेत्र में रील बनाई थी। पुलिस रील में नजर आ रहे स्थान पर ही सर्चिंग कर रही थी।

राजा और सोनम के भाई शिलांग में
दपति के गुम होने की सूचना मिलने के बाद राजा और सोनम के भाई भी शिलांग पहुंच गए थे। वो वहां पुलिस के साथ मिलकर सर्चिंग में शामिल हैं। इस दौरान उन्हें गाइड और होटल वालों से धमकी भी मिली थी। वो बार-बार पुलिस की सर्चिंग समेत गाइड और वाहन किराए पर देने वाले पर सवाल उठा रहे थे।

20 मई को हनीमून के लिए कपल मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को उनकी लावारिस बाइक शिलांग के सोहरारिम इलाके के पास ओसरा हिल्स में मिली थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। सोनम के भाई गोविंद ने संपर्क टूटने के बाद बाइक रेंटल कंपनी की जानकारी गूगल सर्च से जुटाई थी।
मेघालय CM से की थी MP के CM ने चर्चा

इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बातचीत की है। इस बीच रघुवंशी के परिवार के सदस्य के साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी शिलांग पहुंचे और डीजीपी इदशिषा नोंगरांग से मुलाकात की। जिसके बाद ये स्पष्ट हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है।
पहाड़ी इलाके में ड्रोन, डॉग स्क्वॉड से सर्च जारी

सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन ओसरा हिल्स का कठिन और खतरनाक भूगोल, बारिश और घना कोहरा अभियान में रुकावट बन रहा है। राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद भी मौके पर मौजूद हैं और स्थानीय टीमों के साथ मिलकर तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं।
मौसम बदलने से सर्चिंग में हो रही परेशानी

राजा के छोटे भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि इलाके में लगातार मौसम बदल रहा है। बारिश रुक-रुककर हो रही है और फिसलन के चलते इलाके में सामान्य पहुंच भी मुश्किल हो रही है। कोहरे के कारण ड्रोन उड़ाना भी कई बार संभव नहीं हो पा रहा है।
परिजनों की मंत्री के बयान पर आपत्ति

मेघालय सरकार की कार्रवाई पर परिजनों ने निराशा जताई है। उन्होंने बताया कि सर्चिंग में अब तक सेना की मदद नहीं ली गई है, जबकि पहाड़ी इलाके में सेना ही सबसे ज्यादा प्रभावी हो सकती है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button