राजनीति

कल राहुल गांधी भोपाल आएंगे, संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे

 भोपाल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 3 जून को भोपाल आएंगे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस संगठन के पुनर्निर्माण के लिए यह अभियान शुरू करने जा रही है।

इसके अलावा जातिगत जनगणना की पुरजोर तरीके से उठाई गई मांग के बाद केंद्र सरकार द्वारा कास्ट सेंसस कराने की घोषणा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया जाएगा।

आज भोपाल पहुंचेंगे AICC के ऑब्जर्वर एमपी में संगठन सृजन अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने दो बार में कुल 61 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। मध्यप्रदेश के अलावा यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र्र, झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों के विधायक, सांसद, पूर्व मंत्री और बडे़ पदाधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाया गया है।

इन ऑब्जर्वर्स को एक-एक जिले में भेजा जाएगा। इनके साथ मप्र कांग्रेस की ओर से हर ऑब्जर्वर के साथ 4-4 सहयोगी पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

राहुल गांधी का पिछला दौरा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हुआ था, जब उन्होंने पुराने भोपाल में रोड शो किया था। भोपाल में राहुल गांधी 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत करेंगे, जिसका आयोजन रविंद्र भवन में होगा। इसमें केवल एआईसीसी और पीसीसी के डेलीगेट्स, जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पार्टी द्वारा विशेष पास जारी किए जा रहे हैं। यहां राहुल गांधी प्रदेश में कांग्रेस को फिर से संगठित करने की रणनीति साझा करेंगे और मिलकर कार्य करने की अपील कर सकते हैं। यह पहल कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए संगठित तैयारी की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

राहुल गांधी सुबह 10 बजे पीसीसी कार्यालय में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे एआईसीसी पर्यवेक्षकोंके साथ बैठक करेंगे। फिर दोपहर दो बजे रविंद्र भवन में संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ करेंगे। राहुल गांधी बूथ से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस नेटवर्क को दोबारा मजबूत करने पर ज़ोर देंगे। जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए पहले 50 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इसमें और कुछ नाम जोड़े गए हैं। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के अनुसार, राहुल गांधी नए और पुराने नेताओं को साथ लाकर भाजपा की कथित नाकामियों, भ्रष्टाचार और झूठे वादों के खिलाफ जनजागरण करेंगे।

राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित एमपी कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी और राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा कि राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं। पीएसी की बैठक, विधायकों, सांसदों की मीटिंग, ऑब्जर्वर्स की बैठक के बाद जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी डेलीगेट्स, एआईसीसी डेलीगेट्स की बैठक लेंगे। सभी कांग्रेसियों ने राहुल जी के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। सभी नेता, कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं।

अब जानिए भोपाल में क्या करेंगे राहुल गांधी राहुल गांधी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर सबसे पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक लेंगे। इस कमेटी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, नकुल नाथ, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, डॉ. गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, आरिफ मसूद, फूल सिंह बरैया, सिद्वार्थ कुशवाह, सुखदेव पांसे, तरुण भनोत, झूमा सोलंकी, प्रियव्रत सिंह, शेख अलीम, शोभा ओझा, मुकेश नायक शामिल हैं। राहुल गांधी सबसे पहले इस समिति की बैठक लेंगे। इसमें मप्र के संगठन के संदर्भ में चुनौतियों और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

विधायकों और सांसदों से करेंगे चर्चा पीएसी की बैठक के बाद राहुल गांधी पीसीसी के फर्स्ट फ्लोर पर विधायकों और सांसदों की बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के सभी 65 विधायक और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और अशोक सिंह शामिल होंगे। बता दें कि मप्र की सभी 29 लोकसभा में बीजेपी के ही सांसद काबिज हैं। एमपी से राज्यसभा में कांग्रेस के तीन सांसद हैं। इन विधायकों, सांसदों से राहुल गांधी जातिगत जनगणना और विधानसभा, राज्यसभा में पार्टी के पक्ष को लेकर चर्चा करेंगे।

ऑब्जर्वर्स को जिलों का होगा अलॉटमेंट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में एआईसीसी द्वारा नियुक्त 61 ऑब्जर्वर्स और मप्र कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए गए सह-पर्यवेक्षकों की बैठक लेंगे। मप्र कांग्रेस की ओर से हर जिले के लिए 4-4 सह-पर्यवेक्षकों की लिस्ट दिल्ली भेजी गई है। संभवत: आज यह सूची जारी हो सकती है। एआईसीसी द्वारा नियुक्त सभी ऑब्जर्वर्स को राहुल गांधी की बैठक में जिलों का आवंटन होगा। इसके बाद राहुल उन्हें अपने आवंटित जिले में जाकर संगठन सृजन अभियान के तहत किए जाने वाले कामों की जानकारी देंगे।

अब जानिए क्या है संगठन सृजन अभियान कांग्रेस के सबसे खराब परफॉरमेंस वाले राज्य गुजरात में राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान अब एमपी में शुरू होने जा रहा है। इसके तहत दिल्ली से हर जिले के लिए दूसरे राज्य के किसी सीनियर लीडर को एमपी में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। दिल्ली से 61 ऑब्जर्वर के साथ एमपी कांग्रेस भी हर जिले के लिए 4-4 सहयोगी पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी। 5 लोगों की टीम एक जिले में जाकर कांग्रेस के पूरे संगठन का एक्सरे करेगी।

4 जून को चंडीगढ़ जाएंगे राहुल गांधी

इसी तरह, राहुल गांधी 4 जून को चंडीगढ़ जाएंगे और संगठन सृजन पहल के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यहां वह हरियाणा के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे. पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद से कांग्रेस ने अभी तक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता की घोषणा नहीं की है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आने वाले दिनों में हरियाणा के प्रदेश नेतृत्व में भी बदलाव पर विचार कर रही है. कुछ महीने पहले पार्टी ने बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का नया प्रभारी नियुक्त किया था.
6 जून को बिहार का दौरा

चंडीगढ़ के बाद राहुल गांधी का 6 जून को बिहार के मुजफ्फरपुर का दौरा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले छह महीने में राहुल गांधी का बिहार का यह पांचवां दौरा होगा. 15 मई को, उन्होंने दरभंगा और पटना का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की थी और जाति जनगणना कराने के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई थी.

कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और वह राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में खोई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए अक्टूबर और नवंबर में चुनाव होने हैं.

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button