छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
सियान समिति का हुआ गठन

दुर्ग-न्यू आदर्श नगर दुर्ग में 25 अगस्त को आयोजित बैठक में सियान समिति का गठन किया गया।समिति का अध्यक्ष बी.आर.साहू को बनाया गया है।उपाध्यक्ष का पद बी.पी.सोनगरिया और एच.एन.टनकारिया को दिया गया है।कोषाध्यक्ष एम.एल.साहू को,महासचिव डी.पी.साहू को,सचिव राजेश यादव को,सहसचिव रघु साहू को,संगठन महामंत्री संतोष वर्मा को बनाया गया है।प्रचार सचिव की जिम्मेदारी नरेश साहू को दी गयी है।समिति का संरक्षक संतोष कुमार देशमुख, बंशी राम मंडावी, ए.पी.सिंह, आर.आर.धीरेन्द्र एवं ललित कुमार शशि को बनाया गया है।समिति गठन के पश्चात भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की गई।




