छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

एसएसपीयू का उद्देश्य बेहतर एवं मूल्यपरक शिक्षा देना है : कुलाधिपति आई.पी. मिश्रा

चार दिवसीय दीक्षारंभ की आज से हुयी शुरुआत

भिलाई- श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई द्वारा चार दिवसीय ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम के पहले दिन आज 05 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति माननीय आई.पी. मिश्रा उपस्थित थे। अतिविशिष्ट अतिथि गंगाजली एजुकेशनल सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. जया मिश्रा उपस्थित रही। विशेष अतिथि के रुप में डॉ. पी.बी. देशमुख, निदेशक एसएसटीसी एवं यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो.डॉ.एस.सी.तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.डॉ.ए.के.झा, कुलपति श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने की।

दीक्षारंभ’ के अवसर पर मुख्य अतिथि कुलाधिपति आई.पी. मिश्रा ने कहा कि अच्छे शिक्षण संस्थानों की उन्नति में गुरु-शिष्य की बहुत बड़ी अहम भूमिका होती है। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा द्वारा विश्वविद्यालयों के लिए बनी धाराओं के तहत काम करती है जो कि पूर्णत: पारदर्शी है.अच्छे शिक्षण संस्थानों का नाम रोशन होने का एकमात्र कारण है, संस्थान का बेहतर शैक्षणिक माहौल। साथ ही वहां से पढ़ा लिखा छात्र जब तार्किक सोच के साथ-साथ अपने समाज और देश का नाम रोशन करता है, तो संस्थान को भी गर्व महसूस होता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि वे गुणात्मकता से ज्यादा मात्रा मात्रात्मक तथ्यों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इसलिए बेहतर संस्थान हमेशा गुणात्मकता की ओर ज्यादा ध्यान देता है। इसलिए शंकराचार्य यूनिवर्सिटी उनमें से एक है। आज देश में शिक्षा को लेकर या उसकी नीतियों को लेकर जो कुछ हो रहा है उससे देश के युवा छात्रों को बहुत बारीकी से समझने की जरूरत है।

श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. जया मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री शंकराचार्य परिवार आने-वाले पांच वर्षों में मध्य-भारत का सबसे अग्रणी विश्वविद्यालय बनाएंगे.उसका प्रमुख चेहरा आप सभी होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं कुलपति प्रो. डॉ.ए.के.झा ने अपने उद्बोधन में कहा की जिस तरह से वेद का पालन धर्म से होता है उसी तरीके से बुद्धि का पालन तर्क से होना चाहिए। विद्या का मतलब ही होता है मनुष्य से मनुष्यता को जोड़ना। इसलिए विद्या का प्रचार प्रसार जितना अधिक से अधिक होगा उतना ही एक बेहतर समाज न निर्माण होगा।

कुलसचिव प्रो.डॉ.एस.सी.तिवारी ने कहा की छात्रों को पाठ्यक्रम के अलावा विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए उनके शैक्षणिक सर्वांगीण विकास के लिए शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी उस दिशा में एक बेहतर काम कर रही है। ध्यानपूर्वक की गई पढ़ाई एक बेहतर जीवन जीने की कला भी सिखाती है। एसएसटीसी के निदेशक डॉ. पीबी देशमुख ने कहाकि पढ़ाई के लिए मन लगाकर पढ़ना बहुत जरूरी है। पढ़ाई में अगर मन ही नहीं लगेगा, तो छात्र पढ़ाई कैसे पर कर पाएगा साथ ही विद्यार्थियों को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि वह दूसरों के अनुभव से सीखने की कोशिश करता रहे। इस अवसर पर बीबीए बीसीए विभाग के छात्राओं ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एकता मिश्रा एवं डॉ.परख सहगल ने किया एवं आभार प्रदर्शन उप कुलसचिव श्री विनय पीतांबरन ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.13286/93

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button