राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

किशनगंज में सड़क टूटने के कारण खाई में गिरी स्कॉर्पियो

किशनगंज

किशनगंज में मानसून की पहली बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी मुख्य सड़क को पहली बारिश ने ही क्षतिग्रस्त कर दिया है। इतना ही नहीं कोचाधामन के सराय पावर सब स्टेशन के पास सड़क टूटने से एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई। वाहन में सवार सभी यात्री चोटिल हो गए। हालांकि, सभी सुरक्षित हैं। इधर, मुख्य सड़क के टूटने से सोंथा और रहमतपारा के बीच आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह मार्ग जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिससे जिला मुख्यालय से हजारों लोगों का संपर्क टूट चुका है।

स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग एनएच 327ई या अलताकमलपुर के रास्ते का उपयोग करने की सलाह दी है। वहीं, मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को निकाला जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि खराब गुणवत्ता का इस्तेमाल होने के कारण सड़क पहली ही बारिश में टूट गई। इस मामले को वरीय अधिकारी गंभीरता से ले और इसे बनाने वाले संवेदक पर कार्रवाई करे।

अब तक तीन बार कट चुकी है सड़क
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2017 की बाढ़ के बाद से यह तीसरा मौका है जब इसी स्थान पर डायवर्सन पड़ा है, और अब तक तीन बार यह सड़क कट चुकी है। डीबी 50 रोड के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन से मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने की मांग की जा रही है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button