राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

दलित पिछड़े साथ आयें तभी मिलेगी सत्ता-दामोदर सिंह यादव ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की स्टेचू लगाके रहेंगे-DPSS

दलित पिछड़ा समाज संगठन की प्रांतीय बैठक हुई आयोजित 

दलित पिछड़े साथ आयें तभी मिलेगी सत्ता-दामोदर सिंह यादव ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की स्टेचू लगाके रहेंगे-DPSS

भोपाल
 सामाजिक समानता के लिए प्रदेश में कार्यरत संगठन 'दलित पिछड़ा समाज संगठन की प्रांतीय बैठक का आयोजन भोपाल में नूतन कॉलेज के पास स्थित दुष्यंत कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय भवन में आयोजित की गई जिसमे प्रदेश भर के लगभग 30-32 जिलों से सैकड़ों पदाधिकारी सम्मिलित हुये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद संगठन के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के राष्ट्रीय नेता दामोदर सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस देश में सामाजिक समानता लाने के लिए सत्ता प्राप्त करना आवश्यक है और सत्ता तभी प्राप्त होगी जब दलित पिछड़े एवं आदिवासी एक मंच पर आयेंगे। यादव ने कहा कि ग्वालियर हाईकोर्ट में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले सभी मनुवादी और सामंतवादी सोच के लोग हैं। लेकिन उनकी जितनी ताकत है वो लगा लें हम हर हाल में बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना ग्वालियर हाईकोर्ट में करके ही रहेंगे। यादव ने कहा की चार दिन पहले हमारी भीम आर्मी ने ग्वालियर में जोरदार प्रदर्शन किया और दो दिन पूर्व मैंने स्वम् भिंड में किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किया। हमारी आवाज को दबाने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ नेताओं पर FIR भी कर दी लेकिन हम नहीं रुकेंगे, भू-माफियाओं से जमीन छीनकर किसानों को वापस दिलाकर रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश भर से पाल, कुशवाह, यादव जाटव, अहिवार, कुर्मी, गुर्जर समाज के दर्जनों नेता सम्मिलित हुए और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब अम्बेडकर जी की मूर्ति लगाने, जातिगत जनगणना करने जैसे मांगे को लेकर आगामी आंदोलन जुलाई माह में भोपाल में करने की सहमति बनी जो मुख्य मंत्री निवास घेराव के रूप में किया जाएगा।

मंच का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव कमल सिंह कुशवाह ने किया। इस अवसर पर अनेक संगठनात्मक नियुक्तिया भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलबहादुर पाल, राजेश अहिरवार, सौरभ यादव, अनिरूद्ध पठारिया, अमोल रावत, नासिर बख्श, नाजिम खान, सुनीता धरवे, संगीता गोलिया, अमित लोधी रजनीश यादव, केदार कौरव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button