राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा… कार में जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रहे थे सभी

बुलंदशहर
 यूपी के बुलंदशहर में बुधवार सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बदायूं से दिल्‍ली जा रही एक कार पुलिया से टकरा गई। कार में आग लगने से अंदर बैठे पांच लोग जिंदा जल गए। एक महिला गंभीर रूप से जल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्‍पताल में भर्ती कराया है। बचाव कार्य चल रहा है। ये घटना जहांगीराबाद इलाके में सुबह साढ़े नौ बजे हुई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी।

सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि कार सवार लोग सहसवान जनपद बदायूं से शादी समारोह से वापस मालवीय नगर दिल्ली जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों के परिजनों को सूचित करने का प्रयास कर रही है।

हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने सरकार से इस सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह: पुलिस

इस दर्दनाक हादसे की वजह कार कार चालक को नींद की झपकी का आना बताया जा रहा है. हालांकि, परिवार का कहना है कि बाइक को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकराकर खाई में गिरी और आग के हवाले हो गई. हादसे के बाद जीजा-साले के परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत से हर तरफ मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button