राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

सिवनी जिले में सराफा कारोबारी की घर व दुकान में घुसे तीन चोरों ने 30 लाख रुपये की चोरी, सोता रहा परिवार

सिवनी/धूमा
 सिवनी जिले के धूमा थाना अंतर्गत धूमा बाजार क्षेत्र में स्थित सराफा कारोबारी संजय चौकसे की घर व दुकान में घुसे तीन सातिर चोरों ने लगभग 20 किलोग्राम चांदी के जेवर के अलावा 100 ग्राम सोना, 75 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। लगभग 30 लाख रुपये की चोरी की घटना की छानबीन करने धूमा और लखनादौन पुलिस जुट गई है।

18-19 जून की दरम्यानी रात दो से चार बजे के बीच घर के पिछले हिस्से में स्थित दरवाजे व चैनल गेट को तोड़ते हुए अगले हिस्से में स्थित दुकान तक चोर पहुंच गए। घर से दुकान तक पहुंचने सातिर चोरों ने एक के बाद चार दरवाजों व चैनल गेट के तालों को साथ लेकर आए औजार व कटर से काटकर लाक तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ने चोरों ने घर में रखे सबल, गेती का भी उपयोग किया। मुंह में कपड़ा बांधकर सराफा दुकान में घुसे चोरों ने हाथों में गलब्स पहन रखे थे।

चोरों ने कमरे की लाइट चालू कर सभी सीसीटीवी कैमरों का फोकस दीवार की तरफ मोड़ दिया। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों का फुटेज रिकार्ड करने वाला एक डीवीआर साथ लेकर अज्ञात चोर पीछे के कच्चे रास्ते से भाग निकले। कच्चे रास्ते में अज्ञात चोरों के बाइक से भागने के निशान पाए गए हैं।

दुकान से लगे कमरे में सो रहे पिता को भी नहीं लगी भनक

पुलिस के हाथ लगे दूसरे डीवीआर के फुटेज में तीन अज्ञात चोर दरवाजा खोलकर दुकान के अंदर घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरों का फोकस मोड़ते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि पूरी घटना के दौरान दुकान के बगले स्थित कमरे में संजय चौकसे के पिता सो रहे थे। जबकि प्रथम तल में स्थित घर के कमरों में पूरा परिवार सो रहा था।

परिवार के किसी भी सदस्य को सातिर चोरों की गतिविधियों की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार के सदस्य नींद से सोकर उठे तो चोरी की जानकारी मिलते ही परिवार के होश उड़े गए। सूचना पर धूमा पुलिस बल के अलावा लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी डाग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सर्ट के साथ मौके पर पहुंचे।

लॉकर नहीं तोड़ पाए चोर, छानबीन में जुटी पुलिस

इस मामले में लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी ने बताया कि सराफा दुकान से कितने किलोग्राम चांदी के जेवर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है, इसकी विस्तृत जानकारी सराफा व्यापारी से ली जा रही है।

घटना के दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान का लाकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। दुकान में सोने-चांदी के जेवर गिरवी रखने का कार्य होता था। व्यापारी के अनुसार दुकान के लाकर के बाहर रखे चांदी व सोने के विभिन्न प्रकार के जेवरों के साथ 75 हजार रुपये नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है।

दीवार में चढ़कर घर में घुसे चोर

प्रारंभिक जांच के अनुसार मुख्य धूमा बाजार क्षेत्र में पुलिस थाना से कुछ दूरी पर स्थित संजय ज्वेलर्स के नवनिर्मित घर व दुकान के पिछले हिस्से में खाली जमीन है। कुछ दूरी पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस और उसके बाद टंकी मोहल्ला का क्षेत्र है।

संभावना है कि अज्ञात चोर बाइक वाहन को दूर खड़ाकर कच्चे रास्ते से सराफा व्यापारी के घर तक पहुंचे। घर की बाउड्रीवाल दीवार पर चढ़ने के पैरों के निशान भी पाए गए हैं। चोरी किया सोना-चांदी और नकदी लेकर चोर वापस इसी रास्त से भागे निकले। पुलिस को अंदेशा है कि जिले के बाहर से आए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

30 लाख रुपये की चोरी, पांच लाख रुपये का बना मामला

धूमा थाना प्रभारी शत्रुधन पटले ने बताया कि सराफा व्यापारी संजय चौकसे द्वारा प्रस्तुत बिलों के आधार पर 4 लाख रुपये की चांदी व सोने के जेवर के अलावा 75 हजार रुपये नकदी चोरी का प्रकरण पुलिस ने दर्ज कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

व्यापारी द्वारा अन्य बिल व दस्तावेज प्रस्तुत करने पर इसे प्रकरण में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं सराफा व्यापारी संजय चौकसे के चाचा व कांग्रेस नेता हीरा चौकसे ने बताया कि अज्ञात चोरों ने लगभग 30 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 20 किलो चांदी के जेवर, 100 ग्राम सोने के जेवर और 75 हजार रुपये नकदी चोर अपने साथ ले गए।

तीन चोर दुकान में घुसते दिखे

    घटना स्थल की बारिकी से छानबीन के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर चोरों की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करेगी। चोरी की घटना में कितने लोग शामिल थे यह कहना मुश्किल है। फुटेज में तीन चोर ही दुकान में घुसते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। – अपूर्व भलावी, एसडीओपी लखनादौन।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button