“एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर मनाया जायेगा इस वर्ष का 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भिलाई-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को सारे विश्व में मनाया जाता है.सभी लोग इस आयोजन से जुड़े और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये.इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन प्रियदर्शिनी परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में 20 जून को किया गया.पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है.ऋषि परम्परा का निर्वहन करते हुए आज योग के माध्यम से लोग स्वस्थ एवं सुखी जीवन जी रहे है.उन्होंने बताया कि सयुंक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव सन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने रखा था कि एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जाए और 177 देशों की सहमति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया.21 जून का दिन इस लिए चुना गया क्यों की उत्तरी गोलार्ध का सबसे लम्बा दिन होता है और इसे अध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना गया है.उन्होंने बताया कि इस वर्ष “एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर योग दिवस मनाया जायेगा
वैशाली नगर विधायक रिकेश सें ने भी योग की महत्ता को बताया.उन्होंने कहा की उनके विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों,कार्यस्थलो सहित कई स्थानों पर योग दिवस मनाया जायेगा.स्वस्थ मन और स्वस्थ शारीर को लिए लोगों से योग करने का उन्होंने आग्रह किया.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था “योग हमारे प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है.ये शरीर और मन,विचार और कर्म,आत्मा और ब्रह्माण्ड के बीच एकता का प्रतीक है.ये ये सिर्फ व्यायाम नंही है,बल्कि खुद को,समाज को और प्रकृति को जानने का माध्यम है”. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन,भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ,प्रेमलाल साहू,श्रीमती सरस्वती बंजारे,विनोद सिंह,विजय जायसवाल आदि उपस्थित थे.