शिक्षा

CSBC Bihar Police Constable भर्ती परीक्षा का सिटी स्लिप जारी, ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक

CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2025: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 2025 के लिए  सिटी स्लिप जारी कर है,  इसके बाद, एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने पर, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
आपको बता दें कि कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इससे पहले बोर्ड ने जानकारी दी थी कि एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार नीचे विवरण देख सकते हैं. 

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

    16 जुलाई की परीक्षा के लिए, सीएसबीसी 9 जुलाई को बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी करेगा.
    20 जुलाई की परीक्षा के लिए कांस्टेबल लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे.
    23 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए सीएसबीसी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 16 जुलाई को जारी किए जाएंगे.
    सीएसबीसी 27 जुलाई की परीक्षा के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 20 जुलाई को जारी करेगा.
    30 जुलाई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी किये जायेंगे।
    अंतिम परीक्षा दिन – 3 अगस्त – के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 27 जुलाई को जारी किया जाएगा.

एडमिट कार्ड में जरूर चेक करें ये डिटेल
एडमिट कार्ड पर रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण चेक कर लें. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेना होगा. बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीएसबीसी ने उम्मीदवारों से बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने और परीक्षा के दिन उनका पालन करने को कहा है. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी साथ लाना होगा. जो अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, उनके लिए सीएसबीसी इस अधिसूचना में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी करेगा.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.13286/93

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button