छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.मा.वि.कैलाशनगर भिलाई में योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भिलाई-11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.मा.वि.कैलाशनगर भिलाई में योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कौशलेन्द्र प्रताप सिंह संस्थान प्रतिनिधि, मुख्य अतिथि श्रीमती सरोजनी पाणिग्रही, विद्यालय के प्राचार्य जयंत बागची, प्रधानाचार्य श्रीमती शैल तिवारी उपस्थित थीं।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात यौगिक क्रियाएं, व्यायाम श्रृंखला, आसन , प्राणायाम, ध्यान आदि का प्रयोग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया।पश्चात मुख्य वक्ता द्वारा योग के दैनिक जीवन में महत्व पर सारगर्भित मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 185 बहिन, 115 भैया, 25 आचार्य एवं दीदियां तथा लगभग 16 अभिभावक गण सम्मिलित हुए।