पाक पीएम शहबाज का भारत विरोधी प्रोपेगंडा, पहलगाम हमले पर दिया भड़काऊ बयान

इस्लामाबाद –पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाकर भारत पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसे पाक समर्थित आतंकी संगठन TRF ने अंजाम दिया था, को उन्होंने “दुर्भाग्यपूर्ण” कहकर भारत की जवाबी कार्रवाई को ही दोषी ठहराने की कोशिश की है। अज़रबैजान में आयोजित इकोनॉमिक कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन (ECO) शिखर सम्मेलन में शरीफ ने कहा कि “भारत ने एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को बहाना बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे वाली कार्रवाई की”। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत की कार्रवाई “क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने वाली” थी।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 पर्यटकों सहित 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह टी आर एफ ने ली थी। हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के अंदर छिपे 9 आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों से तबाह कर दिया था। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों का सहारा लिया, लेकिन भारत ने उन्हें भी मुंहतोड़ जवाब दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अंततः 10 मई को पाकिस्तान को खुद ही युद्धविराम की अपील करनी पड़ी ।
शहबाज शरीफ ने भारत पर झूठे आरोप लगाने के साथ-साथ गाजा और ईरान में हुए हमलों का हवाला देकर इज़राइल पर भी परोक्ष हमला बोला जबकि सच्चाई यह है कि पाकिस्तान खुद दुनिया में आतंक का पनाहगाह बन चुका है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान उन सभी के खिलाफ खड़ा है जो निर्दोष लोगों पर बर्बरता करते हैं चाहे वो गाजा हो, कश्मीर या ईरान।”यह बात खुद में विडंबना है, क्योंकि पाकिस्तान के संरक्षण में पनप रहे आतंकी संगठनों ने ही कश्मीर में बार-बार निर्दोषों की जान ली है।भारत ने बार-बार कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर कायम है। चाहे आतंक पाकिस्तान की जमीन से पनपे या कहीं और से भारत हर साजिश का जवाब निर्णायक रूप से देगा।