श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फार्मेसी के विधार्थियों ने जी पेट में पाई सफलता

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फार्मेसी संकाय के विधार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की जी पेट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कमला इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्राचार्य देवेंद्र कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न उच्च फार्मेसी की शिक्षण संस्थानों में पी जी कोर्स में प्रवेश हेतु प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर जी पेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।फार्मास्युटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मेडिकल साइंस के राष्ट्रीय बोर्ड एन बी ई एम एस के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
इस वर्ष विश्वविद्यालय के 7 विधार्थियों ने अच्छे रैंक के साथ सफलता हासिल की है।जिनमें एस एस सी पी एस के दिवाकर पटेल,गुलाम जिलानी ,डोमेन सिन्हा और एस एस आई पी एस आर से हेमंत वर्मा, लेमन कुमार,कीप्स से प्रदीप द्विवेदी,गीतिका देशमुख ने सफलता हासिल की।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी,प्राचार्य डॉ स्वर्णली दास पॉल,हेमंत बड़वैक,देवेंद्र कुमार साहू ने सफल विधार्थिओं को बधाई दी है।