राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग, चिंगारी से हुआ हादसा

पटना
बिहार के पटना एयरपोर्ट में गुरुवार को आग लग गई। जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पुराने टर्मिनल भवन में चिंगारी भड़कने से यह हादसा हुआ। एयरपोर्ट परिसर में मौजूद अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया है। हवाई अड्डा प्रशासन ने किसी बड़े नुकसान से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि पुराने टर्मिनल भवन को ध्वस्त करने से पहले यहां वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान आग लग गई।

पटना एयरपोर्ट पर यह हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग कार्य के दौरान चिंगारी भड़कने से आसपास रखे सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैलने लगी। इसकी सूचना तुरंत परिसर में मौजूद अग्निशमन दस्ते को दी गई।

विमान सेवा पर कोई असर नहीं
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने पटना हवाई अड्डा पर हुई आग की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका विमान सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है। एएआई के आधिकारिक बयान के अनुसार, एयरलाइन टिकट काउंटर के पास पुराने एसएचए क्षेत्र में स्टील कटिंग कार्य के दौरान गैस कटिंग से निकली चिंगारी से मामूली आग लग गई। यह घटना आकस्मिक थी। एक ठेकेदार के कर्मचारी ने मौके पर मौजूद अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके आग पर तुरंत काबू पा लिया।

अथॉरिटी ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मियों और एटीसी टावर ने तुरंत अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। हवाई अड्डे के अग्नि बचाव वाहन (एएफआरवी) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सुचारू है।

हालांकि, आग लगने के दौरान एयरपोर्ट परिसर में धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ नजर आया। बताया जा रहा है कि पुराने टर्मिनल भवन को ध्वस्त करने की कवायद चल रही है, इसलिए यहां जरूरी सामान को पहले ही हटा लिया गया था।

पटना एयरपोर्ट पर हाल ही में नया टर्मिनल भवन बनाया गया है। बीते 3 जून को पुराने टर्मिनल को बंद कर नए भवन से विमानों की आवाजाही शुरू कर दी गई थी। इसके बाद पुराने टर्मिनल भवन को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 मई 2025 को नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button