गुरु पूर्णिमा पर्व पर महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

भिलाई-महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर में दिनांक 10 जुलाई 2025,दिन गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं भारतमाता के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ हुआ.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समिति के सचिव विजय चौधरी ने अपने उद्बोधन में सनातन काल से चली आ रही गुरु-शिष्य परम्परा के बारे में बताया एवं गुरु पूर्णिमा पर्व के महत्त्व पर प्रकाश डाला.अजय केडिया ने भी अपने उद्बोधन में गुरु-शिष्य परम्परा की महत्ता के बारे में बताया.
गुरु पूर्णिमा पर्व पर अतिथियों द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर रामजी साहू,शम्भुनाथ साहा,दिनेश पुरवार,श्रीमती मिटठू चंदा,श्रीमती शैल तिवारी,सुश्री गुंजा बया आदि सहित शाला के शिक्षकगण उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन ख़ुशी शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य सुश्री गुंजा बया द्वारा किया गया.