सरस्वती विहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में बैज सेरेमनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भिलाई-सरस्वती विहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में 2025-26 का बैज सेरेमनी का कार्यक्रम जिसका कि मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में जिम्मेदारी के साथ,क्षमताओ और आसाधारण नेतृत्व गुणों को विकसित करना है उत्साह पूर्वक मनाया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रवण साव के साथ बी.के.दत्ता,विजय चौधरी,रामजी साहू,अजय केडिया,दिनेश पुरवार,सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य सुश्री गुंजा बयां एवं प्राचार्य मिटठू चंदा उपस्थित थीं.कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी.

स्कूल में गठित चार सदन भूमि हाउस,अग्नि हाउस,जल हाउस और वायु हाउस के कैप्टेन,वाईस कैप्टेन,स्पोर्ट्स कैप्टेन,डिसिप्लिन कैप्टेन,कल्चरल इंचार्ज एवं क्लास कैप्टेन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा शैसे,बैज और ध्वज प्रदान किये गये.चयनित छात्र-छात्राओं को प्राचार्या श्रीमती मिटठू चंदा ने अपने कर्तव्यों को निष्ठां पूर्वक निभाने के लिए शपथ दिलवाई.इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती मिटठू चंदा के साथ आसाधारण योगदान देने वाले स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकाओ का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि श्रवण साव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि नेतृत्व क्षमता का विकास स्कूली जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है.उन्होंने विद्यार्थियों से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने का आग्रह किया.स्कूल समिति के सचिव विजय चौधरी ने बैज से सुशोभित विधार्थियों को मेहनत और समर्पण का महत्त्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.स्कूल समिति के कोषाध्यक्ष रामजी साहू ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में इमानदारी और साहस के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुखविंदर कौर एवं आभार प्रदर्शन सुश्री पायल सिंह ने किया.




