छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

शासकीय स्कूल की छात्रा रही और एनईईटी क्वालिफाय करने वाली मेधावी टि्वंकल को विधायक रिकेश ने भेंट की प्रोत्साहन राशि

शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, आगे बढ़ाने हर संभव सहयोग करेंगे- रिकेश सेन

भिलाई नगर- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में 24 जून को नवप्रवेशित बालिकाओं को तिलक लगा विधायक रिकेश सेन ने पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया।बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेन ने कहा कि सभी शासकीय स्कूलों को लगातार डेवलप कर शिक्षण के उपयुक्त संसाधन मुहैया कराना प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता है नतीजतन हर स्कूल कैंपस को बेहतर बनाते हुए प्रैक्टिकल लैब, लायब्रेरी सहित लगातार शिक्षा व्यवस्था को उन्नत बनाने का कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। थोड़े से प्रोत्साहन और टीचर्स के उचित मार्गदर्शन में यही बच्चे अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम रौशन करने प्रयत्नशील दिखाई पड़ते हैं। इसलिए इनको आगे बढ़ाने में किसी भी तरह का अभाव या अड़चन न हो, यही विधायक के रूप में उनका पहला प्रयास रहा है। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में वो सभी नित नये आयाम गढ़ते हुए अपने बेहतर जीवन की आधारशिला अवश्य मजबूत करें।

विधायक ने नव प्रवेशित बालिकाओं को तिलक लगा पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान छात्राओं का मुंह मीठा कराने के बाद विधायक ने शाला की होनहार पूर्व छात्रा टि्वंकल शर्मा को 21 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की।

टि्वंकल ने एनईईटी 2025 में 98.52 फीसदी अंक प्राप्त कर 524वीं रेंक हासिल की है। टि्वंकल ने 10वीं बोर्ड में 96 और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विधायक रिकेश सेन ने टि्वंकल की माता श्रीमती मीतू और पिता दिलीप शर्मा को भी बधाई देते हुए टि्वंकल के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती संगीता बघेल, एसएमडीसी मेंम्बर्स, स्कूल के शिक्षकगण, वार्ड पार्षद सहित बड़ी संख्या में नवप्रवेशित छात्राएं मौजूद रहीं।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button