राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

सीएम नीतीश के गृह जिले में बाढ़ का रेड अलर्ट जारी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

नालंदा

झारखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण नालंदा में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। झारखंड के उदेरा स्थान से छोड़े गए भारी मात्रा में पानी के मद्देनजर नालंदा जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपातकालीन कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आपातकालीन बैठक में जिले के पांच प्रखंडों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, उदेरा स्थान से 1 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो पूर्व में छोड़े गए पानी की मात्रा से काफी अधिक है। इस कारण एकंगरसराय, हिलसा, अस्थावां, बिंद और गिरियक प्रखंड के बाढ़ प्रभावित होने की प्रबल संभावना है।

निचले क्षेत्रों के निवासियों को तत्काल सुरक्षित स्थान पहुंचने की अपील
नालंदा के जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए संबंधित अंचलों में रेड अलर्ट घोषित करते हुए तत्काल सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं। लो लैंड एरिया और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मैकिंग के माध्यम से सुरक्षित ऊपरी स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड मेंबर्स को गांव वालों को सतर्क करने तथा उन्हें ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ विभीषिका से सुरक्षा हेतु पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में बालू भरे बोरे, बांस बल्ला, हाथी पाव बल्ला, लाइट जनरेटर युक्त वाहन और श्रमिक पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि तटबंध कटाव की सूचना मिलते ही तुरंत मरम्मत का कार्य किया जा सके। आपदा प्रबंधन के तहत सामुदायिक रसोई, सुखा राशन, टेंट, पॉलिथीन सीड्स आदि की तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। एनडीआरएफ/एसडीआरएफ, नाव एवं नाविक की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button