शिक्षा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सीयूईटी यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, 6 अगस्त को सीट आवंटन

 इंदौर
 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से संचालित स्नातक व इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीयूईटी यूजी में छात्र-छात्राएं पंजीयन करवाने में लगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 जुलाई तक आवेदन बुलवाए हैं। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक बनाई जाएगी।

इसके आधार पर विद्यार्थी च्वाइस फीलिंग के माध्यम से पसंदीदा पाठ्यक्रम चुन सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक पीजी की तरह यूजी की काउंसलिंग भी ऑनलाइन रखेंगे। छह अगस्त को विद्यार्थियों को सीट आवंटन की जाएगी।

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट लेट आने से विश्वविद्यालय की काउंसलिंग पर असर पड़ा है। जुलाई के बजाए अगस्त में विद्यार्थी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। पिछले सप्ताह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से दस लाख विद्यार्थियों का डेटा मिला है। उसके बाद विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। 14 से 21 जुलाई के बीच पंजीयन किया जाएगा।

आवंटन पत्र प्राप्त करना होगा

प्राप्त आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक बनाई जाएगी, जो 26 जुलाई को जारी की जाएगी। फिर छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा कोर्स को चुन सकेंगे। च्वाइस फीलिंग के लिए 26 से 31 जुलाई तक का समय रखा गया है। सीयूईटी समन्वयक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि छह अगस्त को सीट आवंटित की जाएगी। उसके बाद विद्यार्थियों को अपने-अपने विभागों में रिपोर्टिंग कर आवंटन पत्र प्राप्त करना होगा। 12 से 18 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। इस बीच विद्यार्थियों को फीस भरनी होगी।

यह है पाठ्यक्रम

    एमबीए मैनेजमेंट साइंस, टूरिज्म, ई-कामर्स, फारेन ट्रेड,
    एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया
    बीए साइकोलॉजी, भूगोल, सोशलाजी, इकोनामिक्स
    बीबीए बिजनेस डिजाइन, एविएशन,
    बीकाम ऑनर्स, बीकाम प्लेन, बीकाम रिटेल ऑपरेशन, लॉजिस्टिक
    बीएसडब्ल्यू
    एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
    बीफार्मा
    बीसीए
    एमएससी साइबर सिक्यूरिटी
    एमटेक इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button