राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

देरी पड़ी भारी: भोपाल मेट्रो का खर्च बढ़कर 357.71 करोड़ प्रति किमी पहुंचा

 भोपाल

लेटलतीफी के कारण भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का बजट बढ़‌कर 357.71 करोड़ रुपए प्रति किमी हो गया है। ये 127 करोड़ रुपए प्रति किमी की दर से बढ़ा है। अभी जिस 30 किमी की प्रस्तावित लाइन का बजट 6941 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, वह अब 10731 करोड़ रुपए हो गया है। यानी 2019 में जो लागत 231 करोड़ रुपए प्रति किमी थी, वह अब बढकर 357 करोड़ रुपए हो गई है। इस तरह प्रति किमी 126.71 करोड़ रुपए लागत बढ़ी है। 

शुरुआती दो लाइन अब 2030 तक बनेंगी

अब मेट्रो की शुरुआती दो लाइन को बनाने की समय सीमा 2027 से बढ़ाकर 2030 कर दी गयी है। ऐसे में बजट बढ़ेगा। मेट्रो रेल कारपोरेशन के खुद के आंकड़े इस तथ्य को जाहिर कर रहे हैं। सीएम को मेट्रो प्रबंधन ने बताया था कि 6.22 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरीडोर पर 2225 करोड़ खर्च हुए हैं। इस हिसाब से यह प्रति किमी से 357 करोड़ रुपए बनते हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एमडी एस चैतन्य कृष्णा ने कहा कि प्रोजेक्ट पर मॉनीटरिंग लगातार हो रही है। अभी कुछ देरी हो गई, लेकिन अब काम की गति तेज चल रही है।

भोपाल मेट्रो कब होगी शुरू, ऑरेंज और ब्लू लाइन का क्या रहेगा रूट

भोपाल के जल्द मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल मेट्रो का पहला हिस्सा अक्तूबर 2025 से शुरू हो जाएगा. राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अब अपने आखिरी फेज में है. 8 स्टेशन तैयार हो चुके हैं. फिलहाल, 7.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर ट्रायल मेट्रो सुभाष नगर से एम्स तक दौड़ रही है. इसके साथ ही अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन तैयार करने पर भी काम चल रहा है, जो भोपाल रेलवे स्टेशन से नादरा बस स्टेंड के बीच रहेगी. इंदौर मेट्रो चलने के बाद अब इंतजार है राजधानी भोपाल में मेट्रो चलने का.

भोपाल मेट्रो न सिर्फ शहर की रफ्तार बढ़ाएगी, बल्कि ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से भी राहत दिलाएगी. आने वाले वक्त में यह मेट्रो भोपाल की पहचान बन सकती है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- यात्रियों के लिए रहेगी खास सुविधा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो लाइन AIIMS से सुभाष नगर तक बनाया जा रहा है. ये इस प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा है. इसे बनाने में लगभग 2,225 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस रूट पर लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इसमें आठ स्टेशन होंगे जो ऊपर की तरफ बने होंगे. मेट्रो में यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट और ऑटोमेटिक किराया सिस्टम होगा. दिव्यांगजनों के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे.

जानें क्या होगा खास

  • अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रेन
  • यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल
  • स्मार्ट कार्ड और मोबाइल टिकटिंग की सुविधा
  • हर स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर और दिव्यांगों के लिए रैम्प

जानें ऑरेंज और ब्लू लाइन का क्या रहेगा रूट

भोपाल मेट्रो की ब्लू लाइन भदभदा से रत्नागिरी तिराहा तक जाएगी. ये लाइन 14.16 किलोमीटर लंबी होगी. इसमें सभी 14 स्टेशन ऊपर की तरफ बने होंगे. मेट्रो की ऑरेंज लाइन AIIMS से करोंद तक जाएगी. ये लाइन 16.69 किलोमीटर लंबी होगी. इसमें 16 स्टेशन होंगे. 14 स्टेशन ऊपर बने होंगे और 2 स्टेशन जमीन के नीचे होंगे. 13.3 किलोमीटर का हिस्सा ऊपर की तरफ होगा, जबकि 3.39 किलोमीटर का हिस्सा जमीन के नीचे बनाया जाएगा. दोनों लाइनों को मिलाकर मेट्रो की कुल लंबाई 30.85 किलोमीटर होगी और इसमें 30 स्टेशन होंगे.

6.22 किमी में महज 10 फीसदी ट्रैफिक

एम्स से सुभाष ब्रिज तक कस प्रायोरिटी कॉरिडोर अक्टूबर में शुरु होगा। हालांकि इस पर महज 10 फीसदी ही ऐसा ट्रैफिक है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार एम्स से एमपी नगर के बीच रोजाना 6000 निजी वाहनों की आवाजाही है।

मेट्रो निर्माण की यह रफ्तार

  •     26 सितंबर 2019- भूमिपूजन के बाद दिसंबर 2022 तक एम्स से सुभाष ब्रिज का काम पूरा होने का दावा
  •     18 सितंबर 2023- बड़ोदरा से मेट्रो की पहली रैक भोपाल पहुंची
  •     26 सितंबर 2023- सेफ्टी ट्रायल रन
  •     3 अक्टूबर 2025-फायनल ट्रायल रन होगा
  •     27 जुलाई 2025- सीएम ने मेट्रो की सवारी की
  •     अक्टूबर 2025- कमर्शियल रन का दावा

आंकड़ों में समझे मेट्रो

  •     14 एलीवेटेड स्टेशन करोद से एम्स के बीच
  •     02 अंडर ग्राउंड स्टेशन करोद से एम्स के बीच
  •     14 एलीवेटेड स्टेशन भदभदा से रत्नागिरी तिराहा
  •     1.79 किमी अंडरग्राउंड मेट्रो
  •     2.15 लाख यात्री करोंद से एम्स के बीच का अनुमान

यह आंकड़े चिंताजनक

  •     तीन मीटर प्रतिदिन की गति से चल रहा काम
  •     पहली दो लाइन को पूरा करने में लग जाएंगे 27 साल
  •     357.71 करोड़ रु. प्रतिकिमी की दर से बन रही

मेट्रो की ये लाइन प्रस्तावित

    लाइन-1 : बैरागढ़ से अवधपुरीस्टेशनों की संख्या: 24
    लाइन-3 : भौरी बाईपास से बसंत कुंज बस स्टॉपस्टेशनों की संख्या: 24
    लाइन-4 : अशोक गार्डन ऑटो स्टैंड से मदर टेरेसा स्कूल कोलारस्टेशनों की संख्या: 21
    लाइन-6 : हबीबगंज नाका से मंडीदीपस्टेशनों की संख्या: 12

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button