शिक्षा

CBSE बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं-12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू, स्कूलों को मिले निर्देश

नई दिल्ली 

कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड एग्जाम 2026 में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट को लेकर सभी संबद्ध स्कूलों को महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। कुछ निर्देश भी दिए गए हैं, जिसका पालन सभी विद्यालय और छात्रों को करना होगा। इसके अलावा पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची भी जारी की गई है। जिसे इकट्ठा करने की जिम्मेदारी भी स्कूल प्रशासन की होगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होगा। 9वीं और 11वीं में पढ़ छात्रों को पंजीकरण करना होगा। स्कूल LOC जमा करेंगे। हालांकि इस  प्रोसेस के लिए कोई भी तारीख सीबीएसई ने अब तक घोषित नहीं की है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्रों का पर्सनल डेटा और प्रस्तावित विषयों की जानकारी सही ढंग से जमा हो। सेशन 2025-26 रजिस्ट्रेशन के लिए एपीएएआर आईडी जरूरी होगा।

CBSE Board Exam 2026
इन जानकारी और दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी 

    अभ्यर्थी का पूरा नाम
    उम्मीदवार की जन्मतिथि
    जेंडर
    कैटेगरी (जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी इत्यादि)
    माता-पिता या अभिभावक का पूरा नाम (स्पेलिंग सही होना चाहिए)
    पढ़ाई के हिसाब विषयों का पंजीकरण
    फोटोग्राफ और सिग्नेचर
    APAAR ID

2026 में आयोजित होगी तीन परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2026) 

अगले साल सीबीएसई तीन परीक्षाओं का आयोजन करेगा। फरवरी या मार्च 2026 में कक्षा दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं आयोजित होगी। इसमें सभी स्टूडेंट्स को शामिल होना होगा। कक्षा दसवीं के लिए दूसरी परीक्षा मई 2026 आयोजित की जाएगी। वहीं इसके बाद कक्षा 12वीं के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन जुलाई 2026 में होगा। इसमें उन उम्मीदवारों को शामिल होने की अनुमति होगी, जिन्हें कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है या ऐसे कैंडिडेट जो अपने परफॉर्मेंस को सुधारना चाहते हैं।
स्कूलों को दिए गए ये निर्देश 

सभी स्कूलों को आवेदन जमा करने से पहले छात्रों के विवरण की सटीकता की जांच करने की सलाह दी है। क्योंकि गलतियों के बाद परीक्षा प्रक्रिया में समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।  अक्सर देखा गया है कि स्कूलों द्वारा भरा गया गलत विषय कोड/सब्जेक्ट प्रस्तुत करने के बाद सुधार की मांग की जाती है। छात्र या अभिभावक के गलत विवरण भरने के कारण भी स्कूलों से सुधार का अनुरोध किया जाता है। अपेक्षित समय सीमा के भीतर LOC प्रस्तुत करने में कई स्कूल विफल भी होते हैं। इसलिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे  जिम्मेदारियां कोको गंभीरता से ले लें। ताकि शैक्षणिक क्षेत्र में आयोजित होने वाली तीन परीक्षा चक्र में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button