जिलेवार ख़बरें

गांजा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा: 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

सुकमा

तोंगपाल पुलिस ने बीते गुरुवार को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स चेक पोस्ट (एनएच-30, ग्राम तोंगपाल) पर की गई कार्रवाई में रेनॉल्ट ट्राइबर कार से 122.370 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सुचना मिली थी कि दोनों तस्कर गांजे की इस खेप को रेनॉल्ट ट्राइबर कार क्रमांक UP-37-Z-2636 में छिपाकर सुकमा से जगदलपुर की ओर ले जाया जा रहे है। इसके बाद सूचना की पुष्टि के लिए सहायक उप निरीक्षक कमलेश साहू और उनकी टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (एनएच-30), ग्राम तोंगपाल के पास स्थित नारकोटिक्स जांच नाका पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने तस्करों की कार को रोक कर विधिवत जांच की, जिसमें वाहन से कुल 24 पैकेट में बंद 122.370 किलोग्राम गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले है दोनों आरोपी
बता दें कि गांजे की तस्करी करते पकड़े गए दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। पहले युवक का नाम मोहम्मद हाशिम (उम्र 32 वर्ष), पिता मोहम्मद अशफाक है जो किला कोना, काली मस्जिद, थाना कोतवाली, हापुड़ उत्तर प्रदेश और दूसरा युवक नबील खान, पिता महमूद अली खान (उम्र 36 वर्ष) फूल गढ़ी, थाना देहात, हापुड़ (उत्तर प्रदेश ) का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 16/2025, धारा 20(ख)(ii)(ग) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कार समेत 16 लाख का माल जब्त
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान अवैध गांजा के साथ-साथ ट्रिबर वाहन (अनुमानित कीमत 7,00,000 रुपए ), दो मोबाइल फोन, 3,400 रुपए  नकद सहित कुल 16,82,360 मूल्य की सामग्री जब्त की।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह एवं अभिषेक वर्मा के निर्देशन और एसडीओपी तोंगपाल रजत नाग के पर्यवेक्षण में की गई। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, सहायक उप निरीक्षक कमलेश साहू, प्रधान आरक्षक धनीराम लहरे, राजेन्द्र राठौर, हरेन्द्र यादव एवं आरक्षक फागू राम वट्टी, शेखर चुरेन्द्र, बुधराम नाग की विशेष भूमिका रही।

सुकमा पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। साथ ही आम जनता से अपील है कि वे नशा तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button