श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नोलॉजी विषय पर सेमिनार हुआ संपन्न

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में लाईफ साइंस विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।बायोटेक्नोलॉजी में रिसर्च और रोजगार विषय पर व्याख्यान में मुख्य वक्ता चीन की बी जी आई रिसर्च लैब, वुहान के सीनियर साइंटिस्ट डॉ सुनील कुमार साहू थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी डॉ साहू चीन में शोध परियोजना में कार्यरत हैं। अपने व्याख्यान में उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी मे हो रहे नवाचार पर प्रकाश डाला और उसके विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे शोध कार्य की विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने पी जी और शोध छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं लेकिन उसके लिए विश्लेषणात्मक क्षमता,समस्या समाधान में रुचि और संचार कौशल में ज्ञान जरूरी है। नवीनतम तकनीक के उपकरणों से अपडेट रहें।उन्होंने इंटर्नशिप को महत्वपूर्ण बताया।डॉ साहू ने बायोटेक्नोलॉजी मे करियर पर चर्चा करते हुए बताया कि फार्मास्युटिकल,एग्रीकल्चर,चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र में आपार संभावनाएं है।लैब रिसर्च टेक्निशन,बायोलॉजिकल साइंटिस्ट,क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट्स,मेडिसिनल रिसर्च डायरेक्टर आदि के पद उपलब्ध रहते है जिनमें अच्छा पैकेज मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शैफाली माथुर ने किया।विभागाध्यक्ष डॉ निहारिका देवांगन एवं डॉ प्राची निमजे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्राध्यापक,शोध छात्र,उपस्थित थे।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने शोध कार्यों को बढ़ावा देने और नई तकनीक से विधार्थियों को अपडेट रखने को कहा।कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने भी डॉ सुनील साहू के उत्कृष्ट शोध कार्यों की सराहना की और विधार्थियों के लिए उपयोगी बताया।