रेशने आवास जलभराव प्रभावितों को त्यौहार की मिठाई के लिए 500 रुपये मिलेंगे अतिरिक्त
विधायक रिकेश ने बताया दो-तीन दिन में 6500 रुपयों का मिल जाायेगा चेक

भिलाई नगर-वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रेशने आवास कोसा नगर जलभराव प्रभावितों के लिए पूर्व में 6-6 हजार रूपये की सहायता राशि घोषणा के बाद प्रभावित 62 परिवारों के लिए एक और खुशखबरी है। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि सभी को रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर 5-5 सौ रूपये की अतिरिक्त राशि राहत के तौर पर अब जोड़ दी गई है। दो से तीन दिन के भीतर राहत राशि का चेक प्रभावित परिवारों को दे दिया जाएगा।
जुलाई महीने में भारी वर्षा के दौरान कोसा नगर में जलभराव की स्थिति में अनेक लोगों के घर पानी जा घुसा था। इससे उनके घरेलू सामान को क्षति पहुंची थी, साथ ही पानी निकासी तक वहां के रहवासियों का जीवन अस्त व्यस्त रहा। विधायक रिकेश सेन ने तत्काल सभी प्रभावितों को राहत राशि के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की,नतीजतन उन्होंने तत्काल सूचीबद्ध प्रभावित परिवारों को 6-6 हजार रूपये की राहत राशि दिए जाने की घोषणा की थी।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि अगस्त माह से त्यौहारों का शुभारंभ हो गया है। आगामी दिनों रक्षाबंधन भी है। सरल ह्रदय हमारे मुख्यमंत्री की घोषणा पश्चात चूंकि जिला प्रशासन की सूची प्रेषित करने और राशि आबंटन में कुछ समय लगता है, अब सभी प्रभावितों के चेक लगभग बन गए हैं और वितरण भी दो दिन के भीतर प्रारंभ कर दिया जाएगा। त्यौहार को ध्यान रखते हुए 500 रूपये की अतिरिक्त राशि राहत मद में जोड़ कर दी जा रही है ताकि हमारी माताएं बहनें जलभराव से हुई क्षति को ठीक कराते हुए अतिरिक्त राशि से मिष्ठान्न भी ले सकें।