राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को नया मुखिया मिला, जानें कौन संभालेगा कमान

श्रीनगर/जम्मू
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल Manoj Sinha के निर्देश पर प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है जिसके तहत 14 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है जिनमें जिला उपायुक्त भी शामिल हैं। मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में 10 आई.ए.एस. और 4 जे.के.ए.एस. अधिकारियों को बदला गया है।
सामान्य प्रशासनिक विभाग (जी.ए.डी.) के आयुक्त सचिव एम. राजू की ओर से जारी आदेश के तहत श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO Anshul Garg को डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि जिला उपायुक्त Sachin Kumar Vaishya को श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड का CEO नियुक्त किया गया है। कठुआ के डिप्टी कमिश्नर डॉ. राकेश मिन्हास को जम्मू का नया जिला उपायुक्त बनाया गया है।