राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

छिंदवाड़ा जिले में स्वच्छता की अनूठी पहल

छिंदवाड़ा 

 छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई मित्र का अभाव होने से ग्राम पंचायतो मे संस्थागत शौचालयों में साफ सफाई की कमी आमतौर पर रहती है एवं परम्परागत कार्यशैली के अनुसार साफ सफाई प्रभावी ढंग से नहीं हो पाती है, जिससे संस्थागत व व्यक्तिगत शोचालयो की उपयोगिता प्रभावित होती है शौचालयों के उपयोग न होने की वजह से टूट फूट व रख रखाव भी प्रभावित होता है अतः उक्त कमियों को दूर करने के लिए जिला प्रशाशन युद्ध गति से प्रयास रत है.

स्वच्छता साथी Wash On Wheels सेवा का उद्देश्य –

ग्रामीण क्षेत्र के संस्थागत एवं व्यक्तिगत शौचालयों को स्वच्छ एवं उपयोगी बनाना स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास आदि संस्थाओ के शौचालयो को एवं व्यकिगत शौचालयो के रख रखाव एवं उपयोग को बढावा देना ताकि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में व्यकिगत शौचालयो की साफ सफाई को बढावा मिल सके

ओडीएफ एंव ओडीएफ प्लस की निरंतरता बनाये रखने मे सहायता मिल सके

स्वच्छता साथी Wash On Wheels सेवा की जिले की अवधारणा –

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता साथी Wash On Wheels सेवा कार्यक्रम को शुरु करने हेतु निम्नानुसार कार्ययोजना बनायी गयी जिसके तहत

1 – इसमें सर्वप्रथम जिला पंचायत की सभी 11 जनपदों में क्लस्टर का चयन किया गया।

2- चयनित क्लस्टर हेतु स्वच्छता साथी का चिन्हांकन किया गया, तथा उन्हें प्रशिक्षण उपरांत आधुनिक उपकरण एवं व्यक्तिगत सुरक्षा किट जनपद स्तर पर उपलब्ध स्वच्छ

भारत मिशन के आई ई सी मद से, 15 वे वित्त टाइड फण्ड एवं स्यवं के द्वारा उपलब्ध कराई गई है

3– जिसमे ईलेक्ट्रिक एवं बैटरी ऑपरेटेड वाशर मशीन के साथ, व्यक्तिगत सुरक्षा किट (हेलमेट, चश्मा, मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट, गमबूट) स्वच्छता किट (टॉयलेट क्लिनर, फिलाईल, ब्रश, झाडू, वाईपर, मग, बाल्टी, आदि सुविधानुसार शामिल है

4- उक्त कार्यक्रम में स्वच्छता साथियों द्वारा वाहन के माध्यम से क्लस्टर पंचायतो में जाकर सभी संस्थागत शोचालयो में जिसमे स्कूल, आंगनवाडी, छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में बैटरी संचालित वॉशर मशीन द्वारा सफाई की जाएगी. प्रत्येक माह में न्यूनतम 04 बार उक्त संस्थाओ में मांग के आधार पर स्वच्छता साथी द्वारा जाकर निर्धारित शुल्क पर सफाई की जाएगी

5-उपरोक्त कार्यक्रम को विधि संगत बनाने के लिए जिले स्तर पर मॉडल अनुबंध पत्रक तैयार कराया गया जिसके उपरान्त जिले की सभी जनपद पंचायतो में उक्त अनुबंध प्रकिया की गई हैं जिसमे स्वच्छता साथी, सरपंच, संस्था प्रमुख शामिल हैं।

6– स्वच्छता साथी Wash OnWheels सेवा कार्यक्रम में सुविधा शुल्क जिसमे क्लस्टर मुख्यालय से 05 किमी0 तक 200 रू0 प्रति संस्थागत शौचालय यूनिट सफाई शुल्क निर्धारित की गई है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button