पीएम मोदी ने सीएम हेमंत सोरेन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर किया खास ट्वीट

झारखण्ड
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज 50वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी है। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'' बता दें कि हर साल मुख्यमंत्री हेमंत अपना जन्मदिन मनाते थे, लेकिन इस बार वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने पिता को खोया है।
दरअसल, इन दिनों शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में ही रुके हुए हैं। वह विधि-विधान से श्राद्ध कर्म की सारी रस्में पूरी कर रहे हैं। 10 अगस्त को स्वर्गीय गुरुजी के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का छुतका मिटाया जाएगा। 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को एकादशा संस्कार (11वां) संपन्न किया जाएगा।
दशकर्म यानी 15 अगस्त को देशभर से गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते शिबू सोरेन के निवास स्थल के पास बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं। तालाब की सफाई, पार्किंग की व्यवस्था और आगंतुकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है।