राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

15 अगस्त को भोपाल के लाल परेड मैदान में बदली व्यवस्था, पार्किंग के होंगे खास इंतजाम

भोपाल
 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम लाल परेड मैदान पर होगा। इसमें बड़ी संख्या में अतिविशिष्ट व्यक्तियों के अलावा विद्यार्थीगण एवं आम जन भी शामिल होंगे। इस वजह से शुक्रवार सुबह छह बजे से लालपरेड मैदान के आसपास के कुछ मार्ग परिविर्तित रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वालो लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

यातायात दबाव वाले मार्ग

कार्यक्रम के दौरान रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी सिटी तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।

यह रहेंगे वैकपिक मार्ग

    टीटी नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-एक से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, प्रेस काम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटीनगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काम्प्लेक्स, बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी।

दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए

    रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चौराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।
    लोकपरिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों – डीबी माल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

बस पार्किंग व्यवस्था

    कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें आगंतुकों को कंट्रोल रूम तिराहा(विजय द्वार) पर उतारकर एमवीएम मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस, जेल मुख्यालय ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगे।

    कार्यक्रम में शामिल होने वाले चार-पहिया वाहन एमवीएम मैदान में पार्क कर सकेंगे।

    पुराने शहर से स्कूली बच्चों को लेकर आने वाली बसें पुराना एसपी आफिस तिराहा (स्टेट बैंक तिराहा) से बाये गेंट -पांच पर बच्चों को उतारकर शब्बन चौराहा से पुरानी जेल परिसर में पार्क होंगी।

    नये शहर अथवा जेल मुख्यालय की ओर से आने वाली बसें गेट नंबर-चार पर बच्चों को उतारकर पीएचक्यू तिराहे से बायें मुड़कर खटलापुरा मंदिर रोड पर पार्क होंगी।

    जो बसें पुराने शहर से आकर गेट नंबर-चार पर बच्चों को उतारेंगी, वे कंट्रोल रूम तिराहे से होकर एमवीएम मैदान में पार्क होंगी।

    बिना पासधारी (वाहन पास) वाहनों को लाल परेड मैदान में प्रवेश वर्जित रहेगा।

    परेड में शामिल होने वाले एवं ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन पीएचक्यू गेट नंबर -दो, सातवीं वाहनी अस्पताल, रूस्तमजी आवासीय परिसर, प्रतिमा मलिक अस्पताल परिसर में पार्क कर लाल परेड मैदान में प्रवेश करेंगे।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button