छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

वसुंधरा सम्मान की परम्परा छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता का प्रतिबिम्ब है -डा. रमन सिंह

पत्रकार राहुल देव को पच्चीसवां वसुंधरा सम्मान प्रदान किया गया

भिलाई-कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान की परम्परा से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता गौरवान्वित होती है. इस समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को जहाँ सम्मानित किया जाता है वहीं पत्रकारिता से संबंधित विषयों पर गम्भीर विचार विमर्श भी होता है.

छत्त्तीसगढ विधानसभा अध्यक्ष और समारोह के मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता का आशय समाज की प्रगति से ही जुडा होता है अतः सकारात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करना हम सबका नैतिक दायित्व है. डा. सिंह ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ इसीलिए कहा जाता है कि जनतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति हम सभी को सजग रहना चाहिए. हम सभी निष्पक्ष, दायित्वबोध और विकासपरक पत्रकारिता का स्वागत करते हैं.देश, राज्य और लोकतंत्र के विकास मे पत्रकारों को जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए.

महात्मा गांधी कला मंदिर भिलाई में 14 अगस्त को समारोह का आयोजन लोकजागरण की संस्था वसुंधरा के द्वारा श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन तथा बी एस पी आफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से किया गया.इस अवसर पर डा. रमन सिंह ने सामाजिक सरोकारों तथा भाषा के स्वरुप और संस्कार के प्रति संजीदा पत्रकारिता के लिए सुपरिचित पत्रकार राहुल देव को पच्चीसवां वसुंधरा सम्मान प्रदान किया. राहुल देव को शाल श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और सम्मान निधि देकर सम्मानित किया गया.

हिंदी पत्रकारिता की नयी पीढी का भविष्य विषय पर समारोह को संबोधित करते हुए राहुल देव ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य सदैव चुनौतीपूर्ण ही रहा है. नई पीढी जो पत्रकारिता मे आ रही है उसे अपने पेशे के प्रति ईमानदार रहना चाहिए.विगत 10-15 वर्षों में
पत्रकारिता के अंदर कई बडे परिवर्तन हुए हैं. प्रौद्योगिकी के बढते युग मे नई पीढी को जन आकांक्षाओं के प्रति अधिक सजग और जागरूक होकर काम करने की जरुरत है.

सोशल मीडिया के बीच पत्रकारिता की चुनौतियों विषय पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रतिष्ठित पत्रकार अभय कुमार दुबे ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के उदय के बाद पत्रकारिता विशेषकर प्रिंट मीडिया के सामने कई बडी चुनौतियां पेश हुई हैं. पत्रकारिता मे विश्वसनीयता का विषय सदैव मौजूद रहा है. आज भी हमे यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर हमारी पत्रकारिता पक्षपात पूर्ण और पूर्वाग्रह से भरी हुई है तो समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा. इसलिए तमाम तरह की पारिस्तिथिकीय चुनौतियों के बावजूद पत्रकारिता की विश्वसनीयता को कायम रखना, उसके दायित्व बोध को बनाए रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है. पत्रकारिता का जो मूल सिद्धांत है, उसके प्रति जिम्मेदार रहते हुए ही हम किसी भी नई चुनौती का सामना करने में समर्थ हो सकते हैँ.

समारोह मे अतिथियों ने कला साहित्य और संस्कृति की मासिक पत्रिका कृति बहुमत के 147 वें अंक, लोकजागरण की मासिक कृति वसुंधरा के 122 वें अंक तथा श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के नए सामाजिक फोल्डर का लोकार्पण भी किया. समारोह के प्रारंभ मे वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र ने आयोजकीय वक्तव्य दिया.आभार प्रदर्शन डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने तथा संचालन श्वेता उपाध्याय ने किया.

इस गरिमामयी आयोजन में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन,अहिवारा विधायक डोमनलाल कोसेवाड़ा , पद्मश्री उषा बारले,पद्मश्री राधेश्याम बारले विशेष अतीथि के रूप में मौजूद थे। साथ ही स्व देवीप्रसाद चौबे के पुत्र प्रदीप चौबे, रविंद्र चौबे, अविनाश चौबे, पद्मश्री राधेश्याम बारले, पद्मश्री उषा बारले, सीमा श्रीवास्तव, कुलपति डा संजय तिवारी,दिवाकर मुक्तिबोध, श्याम वेताल, अभय किशोर, , बी के एस रे, ई वी मुरली,, नरेंद्र बंछोर, परविंदर सिंह, दिनेश बाजपेयी, आई पी मिश्रा ,नीलम चंद साखला ,श्रद्धा पुरेंद्र साहू, अतुल नागले, शंकर चरण पाण्डेय, रक्षा सिंह, अनिता सावंत,, मुमताज़ लतिका ताम्रकार के साथ साथ बडी संख्या मे पत्रकार, संपादक, लेखक, राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, लोक कलाकार सहित प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button