श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भिलाई-हाउसिंग बोर्ड स्थित सरस्वती विहार अग्रेंजी माध्यम स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राधा कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे स्कूल पहुंचे थे। बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकियां भी सजाई। राधा कृष्ण,गोपियां और ग्वाल बाल की वेशभूषा में सजे बच्चों ने अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व भगवान् श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना व आरती के साथ हुई। इसके बाद विजय चौधरी द्वारा कान्हा को मक्खन मिश्री का भोग लगाया गया और झूला झुलाया गया।
बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर प्रदर्शन किया गया। जिसमें बताया गया कि श्रीकृष्ण बचपन में कितने नटखट और साहसी थे।श्री विष्णु भगवान् के दशावतारों की वेशभूषा में बच्चे मंच पर उपस्थित थे। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सचिव विजयी चौधरी ने सभी को जन्माष्टमी को बधाई देते हुए श्रीकृष्ण भगवान के विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना को अपनाने का आग्रह किया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीठू चंदा ने भी भगवान श्री कृष्ण के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके आदर्शो को अपनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का समापन मटकी फोड़ के साथ हुआ जिसमें कृष्णा टीम और कल्कि टीम ने हिस्सा लिया। दोनों टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष बीके दत्ता,कोषाध्यक्ष राम जी साहू, समिति सदस्य शंभू नाथ शाह, दिनेश पुरवार, अजय केडिया, शिशु मंदिर की प्राचार्या सुश्री गुंजा बयां एवं श्रीमती शैल तिवारी उपस्थित थीं।सह प्राचार्या श्रीमती सुखविंदर कौर द्वारा मंच संचालन किया गया।