
भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।झंडे के साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय परिसर में रैली ने भ्रमण किया।इसके पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा एवं कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट ने रैली को प्रशासनिक भवन से रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में कुलपति डॉ ए के झा ने विधार्थियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामना देते हुए समाज और देश की सेवा में युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाने का आव्हान किया। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा की भी चर्चा की । राष्ट्रीय सेवा योजना के विधार्थियों ने पौधे लगाए और स्वच्छता का कार्य किया। गोद ग्राम में भी पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का कार्य किया।