सरस्वती विहार अग्रेंजी माध्यम स्कूल में “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छोटी सी है जिंदगी हंस के जियो, भुला के सारे ग़म दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो.

भिलाई-मोटिवेशनल और प्रेरणादायी कार्यक्रमो के आयोजन की कड़ी में एक ऐसा ही कार्यक्रम का आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को सरस्वती विहार अग्रेंजी माध्यम स्कूल में “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ। साइबर सेल के डाॅ. शंकर राव ने छात्रों को डिजिटल माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहने के तरीके बताए। साइबर प्रहरी ऐप के प्रयोग के फायदो के बारे में जानकारी दी। बच्चों को ऑनलाइन खतरों जैसे कि साइबरबुलिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए गए।
ये जागरूकता कार्यक्रम बच्चों को न केवल ज्ञान और जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाते हैं ताकि वे अपने जीवन में बेहतर निर्णय ले सकें और एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में रह सकें।प्रेसीडेंट ऑफ भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स गार्गी मिश्रा ने छात्रों और शिक्षकों को भारतीय (स्वदेशी) उत्पादों के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
जनरल सेक्कटरी अजय भसीन ने कहा कि, अगर हम भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा. इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश की तरक्की की रफ्तार भी बढ़ेगी. स्वदेशी अपनाने और अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करने के लिए सभी ने सामूहिक शपथ ग्रहण की। इस जागरुकता अभियान कार्यक्रम में विजय चौधरी,संजय चौबे, मनोहर कृषणानी, सुनील मिश्रा,श्रीमती सरोजिनी पाणिग्रही, सुमन कनोजे, सविता शर्मा,मिठू चंदा एवं सुखविंदर कौर र्मौजूद थीं।