छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

गुरूजन ही हम सभी के भविष्य को देते हैं आकार – विधायक रिकेश

कैंप क्षेत्र की 47 स्कूलों के 550 शिक्षकों का हुआ सम्मान

भिलाई नगर- “शिक्षक हमारे भविष्य को आकार देते हैं और हमें नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षक दिवस पर हम सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा और आभार व्यक्त करते हैं।” वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शिक्षक दिवस पर विभिन्न शासकीय और निजी विद्यालयों में आयोजित समारोह में उक्त विचार व्यक्त किए।

रिकेश सेन ने कहा कि शिक्षक दिवस युवा पीढ़ी में ज्ञान-नैतिकता और नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने में गुरू जनों के समर्पण और योगदान का सम्मान करने का एक स्मरणोत्सव और कार्य है। यह शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करने में उनके प्रति सम्मान का दिवस है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में वैशाली नगर विधानसभा के कैम्प क्षेत्र की सभी शासकीय एवं अशासकीय लगभग 47 स्कूलों में दो दिवस के भीतर लगभग 550 गुरुजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस वर्ष गुरुजनों का मैडल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक एवं रचनाकार विधायक रिकेश सेन द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान पत्र से अभिनंदन किया गया है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की सभी निजी और शासकीय स्कूल और महाविद्यालयों में शिक्षक सम्मान समारोह हो हैं जिसमें लगभग 2 हजार से अधिक शिक्षक सम्मानित हो रहे हैं।

कैंप क्षेत्र के अलग अलग स्कूल,कालेज में आयोजित समारोह में विधायक रिकेश सेन, भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोचन सिंह, विजय सिंह, राजेन्द्र सिंह अरोरा, भाजपा कैम्प मण्डल अध्यक्ष तरूण सिह, मुन्ना आर्य, महामंत्री लतेल यादव, विजय वर्मा, पार्षद विनोद चेलक, शाला विकास समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, शम्भू कुशवाहा, श्रीमती सविता राव, शोभा भगत, रामेश्वरी सिन्हा, अवतार सिंह, रिन्कु पाल, पवन सिंह, अनिल सोनी, बी रामाराव, सोहन देवांगन, बीपी सिंह, चिन्ना राव, भोला साहू, धर्मेन्द्र दिवाकर, शैलजा राजू, भगवती साव, नेहा सिंह, संजय सिंह, ममता भारद्वाज, वी अप्पाराव, शिव कुमार पटेल, शेख शमीम, गणेश साहू, नवीन सिंह, मनोज शर्मा, राजेश चौधरी, अवतार सिंग गिल, जीवन, अकबर, रमेश चौधरी, मनमत राव, पवन अग्रवाल, अतुल चक्रवर्ती, अखिलेश, राजेश सेन, सुभाष पाण्डेय, राजेश प्रसाद, आशुतोष तिवारी, तरूण धकेता, गणेश सोनी ने शिक्षकों का सम्मान पत्र से अभिनंंदन किया।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button