राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राज्यपाल पटेल सिवनी के थांवरझोड़ी में ग्राम परिचय कार्यक्रम में हुए शामिल

राज्यपाल  पटेल सिवनी के थांवरझोड़ी में ग्राम परिचय कार्यक्रम में हुए शामिल

कलश यात्रा और गोंडी नृत्य से हुआ आत्मीय स्वागत

सिवनी 
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गुरुवार को सिवनी जिले के कुरई विकासखण्ड के ग्राम थांवरझोड़ी पहुँचे। राज्यपाल श्री पटेल यहां ग्राम परिचय कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्रामवासियों ने परंपरागत कलश यात्रा और गोंडी नृत्य से राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, आजीविका मिशन की बहनों को कैश क्रेडिट लिंक योजना का चैक और विद्यार्थियों को नि:शुल्क सायकल का वितरण किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही हैं। आयुष्मान भारत योजना ने गरीब परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंताओं से मुक्ति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई है। आजीविका मिशन से जुड़ी बहनें आर्थिक स्वावलंबन का अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।

राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री जन मन योजना को जनजातीय समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने का सशक्त माध्यम है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री धरती आबा योजना, जनजातीय परिवारों को आवास, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इन योजनाओं से जनजातीय जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।

ग्रामवासियों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में ग्राम में परंपरागत खाट बैठक के तहत ‘पेसा’ पंचायत आयोजित हुई। राज्यपाल श्री पटेल ने ग्रामवासियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि नशे की लत से न केवल व्यक्ति, बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि थांवरझोड़ी ग्राम नशामुक्त बनकर अन्य गांवों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। पेसा पंचायत में नशा करने वालों पर 1000 रूपये का जुर्माना लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह राशि ग्राम विकास कार्यों में उपयोग होगी।

सिकल सैल जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता जरूरी

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल वंशानुगत रोग है। इससे पीड़ित व्यक्ति को अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि विवाह से पहले वर-वधू दोनों के जेनेटिक कार्ड का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि दोनों ही रोगग्रस्त अथवा वाहक हों तो विवाह नहीं करें, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को सिकल सैल मुक्त बनाने में सभी का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। इसके लिए जन-जागरूकता शिविरों और परीक्षण कार्यक्रमों में सभी की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए।

जिले के नवाचार 'मिशन जीवन पर्यंत' की सराहना की

राज्यपाल श्री पटेल ने सिवनी जिला प्रशासन के नवाचार  “मिशन  जीवन  पर्यंत”  नाटक  का  मंचन देखा।  उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं से माताओं-बहनों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है। उन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

राज्यपाल को छात्रों ने स्मृति चिन्ह स्वरूप मोगली की पैंटिंग भेंट की। आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय द्वारा किया गया।    कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय,  श्रीमती मीना बिसेन, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button