खेल जगत

भारत सरकार ने PAK के साथ द्विपक्षीय मैचों पर रोक लगाई, एशिया कप को हरी झंडी

नई दिल्ली

भारत-पाकिस्तान के बीच खेलों पर केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है. भारत सरकार ने साफ किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तान की टीम को भी भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

वहीं एशिया कप और ICC टूर्नामेंट जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट का आयोजन अलग माना जाएगा. इनमें भारत भाग ले सकता है, बशर्ते वे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों. खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने का सवाल ही नहीं उठता.

लेकिन चूंकि एशिया कप एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है, ऐसे में टीम इंडिया इसमें खेलने उतरेगी.  इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान भिड़ंत केवल एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मंचों पर ही देखने को मिलेगी. 

इस अध‍िकारी ने कहा- भारतीय टीमें और खिलाड़ी उन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तान की टीमें या खिलाड़ी भी शामिल होंगे उसी तरह, भारत में होने वाले मल्टीनेशन टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की टीमों और खिलाड़‍ियों को खेलने की अनुमति म‍िलेगी. 

पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार में उसकी समग्र नीति को दर्शाता है, मंत्रालय की नीति में कहा गया है।

इसमें आगे कहा गया है कि जहाँ तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी। न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे, हालाँकि, बहुपक्षीय आयोजनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मंत्रालय के सूत्र ने कहा, हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट है।

लेकिन पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय धरती पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन हम उन्हें बहुपक्षीय आयोजनों से नहीं रोकेंगे क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे।

कब है भारत पाकिस्तान का एश‍िया कप में मैच 
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 स‍ितंबर को भ‍िड़ंत होगी. वहीं फाइनल मैच 29 सितंबर को होगा. यह टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत 9 स‍ितंबर से हो रही है. वैसे भारत और पाक‍िस्तान की एश‍िया कप में भ‍िड़ंत 3 बार हो सकती है. 
 पिछले महीने एशिया कप के कार्यक्रम की पुष्टि होने के बाद से ही भारत की भागीदारी को लेकर बहस चल रही थी, खासकर अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में और तनाव आने के बाद। एक समय तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत के हटने से टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है, लेकिन जुलाई के अंत में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आधिकारिक घोषणा करके इस सस्पेंस को खत्म कर दिया।

यह विवाद तब और गहरा गया जब युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सहित दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया।

मंगलवार को मुंबई में अनिश्चितता फिर से उभर आई, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से 14 सितंबर को भारत की भागीदारी के बारे में पूछा गया। टीम के मीडिया मैनेजर ने तुरंत सवाल को बीच में ही रोक दिया, और पत्रकारों को निर्देश दिया कि वे टीम के चयन तक ही सवाल सीमित रखें।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button