छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मिली सफलता,मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर घटना को दिया था अंजाम

साक्ष्य छुपाने की नियत से 15 किलोमीटर दूर घटना को दिया गया अंजाम

दुर्ग- दिनांक 24.08.2025 को पुलिस चौकी नगपुरा स्थित आंवला बाडी में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 40-45 वर्ष मृत अवस्था में पडा मिला था। अज्ञात मृतक की पहचान हेतु कंट्रोलरूम के माध्यम से अन्य जिलों में रेडियो मैसेज कराया गया व साइबर प्रहरी के माध्यम से भी फोटो को वायरल किया गया। इसी बीच एक महिला अंजनी ठाकुर नाम की आई जिसने अज्ञात मृतक को अपना पति धनेश ठाकुर होना बताया। जिसके आधार पर चौकी नगपुरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग में मर्ग क्रमांक 00/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर पंचनामा की कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। शाॅर्ट पीएम में मृतक की मृत्यु किसी ठोस वस्तु से चोट लगने से होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 103 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसीसीयू एवं थाने की संयुक्त टीम का गठन कर हत्या के आरोपियों की शीघ्र पतासाजी करने कार्यवाही आरम्भ की गयी।  सूत्रों से पता चला कि मृतक की पत्नी श्रीमती अंजनी ठाकुर का प्रेम संबंध हरपाल सिंह राजपुत उर्फ छोटू निवासी सरस्वती नगर वार्ड नं. 34 थाना सिटी कोतवाली दुर्ग के साथ है एवं उसका अंजनी ठाकुर के घर आना जाना और काफी घनिष्ठता है।संदेही हरपाल सिंह राजपुत उर्फ छोटू से पूछताछ की गई। छोटू द्वारा मृतक धनेश ठाकुर की पत्नी श्रीमती अंजनी ठाकुर से विगत 25 वर्षों से प्रेम संबंध होना स्वीकार किया गया।

अंजनी का पति धनेश ठाकुर शराब पीने का आदी था। और वो पिछले दो माह से काम पर भी नहीं जा रहा था। घर पर ही रहता था और शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांगता था नहीं देने पर गाली गलौज करता था। जिससे अंजनी और हरपाल सिंह को मिलने जुलने में दिक्कत हो रही थी।इस कारण अंजनी और हरपाल ने मिलकर धनेश ठाकुर को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।

योजनानुसार हरपाल ने दिनांक 22.08.2025 को अंजनी ठाकुर की एक्टीवा में धनेश ठाकुर को बैठाकर शराब पिलाने के बहाने करीबन 11ः00 बजे नगपुरा आंवला बगीचा ले गया। वहां धनेश ठाकुर को शराब पिलायी। शराब के नशे में धनेश के मदहोश होने पर हरपाल ने वहां पर पडे ठोस पत्थर को धनेश के सिर में पीछे तरफ से पटकर चोट पहुंचा कर हत्या कर दी। साथ ही अंजनी को फोन कर बताया कि काम योजना अनुसार कर दिया हूं और मैं घर आ रहा हूं।

उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध घटना कारित करना और सबूत पाए जाने पर आरोपी हरपाल सिंह उर्फ छोटू
पिता शिव सिंह राजपुत उम्र 45 वर्ष एवं आरोपिया श्रीमती अंजनी ठाकुर पति स्व. धनेश ठाकुर, उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रकाशकांत, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद रूसिया, चैकी प्रभारी मनोज यादव, उप निरीक्षक खेलन साहू, आरक्षक एसीसीयू टीम आरक्षक क्र. 1741 नरेन्द्र सहारे, आरक्षक क्र. 211 शौकत हयात खान, आर.क्र. 486 हिरामन साहू, आर. क्र. 201 सनत भारती, आर. 474 अश्वनी यदु का सराहनीय योगदान रहा।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button