डॉ आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर 6 भिलाई में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन डॉ आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि आज हमारा एसोसिएशन अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच पहुंच रहा है।बडे ही उत्साह से हमारे एम्पलाइज एसोसिएशन से जुड़ रहे है, अपनी बातें, समस्याएं एवं सुझाव रख रहे है।
एसोसिएशन अपने वर्गों के लोगों के हितार्थ एवं उनके सम्मान के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने शिक्षा, सामाजिक परिस्थिति, आर्थिक उन्नति, हक अधिकार एवं आत्म सम्मान के लिये जागरूक रहना होगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतनलाल राणा, पंचराम बजारे, राकेश कुमार एवं हेमंत भुआर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के श्रमवीर पंचराम, जूनियर इजीनियर, नेकेनिकल मेंटेनेस से तथा राकेश कुमार, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सी बी सी प्रचालन को अतिथियों द्वारा शॉल, श्रीफल, एसोसिएशन की ओर से ब्रोसर एवं नया सवेरा पत्रिका, मिठाई एवं फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
साथ ही जीवन के हर सुख-दुख में साथ निभाने वाली, श्रमवीरों के जीवन संगिनी का भी इस सम्मान समारोह मे पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह में चार चांद लगाते हुए तथागत म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों में श्री अनिल साखरे, श्री धनजय मेश्राम, नीतू डोगरे, कमल मेश्राम, अरूण जामुलकर, सुनीता सुखदेवे, अनिता जामुलकर, प्रवीण डोंगरे, सविता मेश्राम, संगीता मेश्राम, देवानंद मेश्राम ने अपनी सुमधुर आवाजों में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अत्यंत आकर्षक एवं यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशांक प्रसांद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, कुंजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम, कार्यकारणी सदस्य एम एम राय, धरमपाल, जीतेन्द्र कुमार भारली, घरम पाल, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य सहित बड़ी संख्या में लोग के उपस्थित थे।समारोह का संचालन एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे ने किया।