मनोरंजन

नोरा फतेही ने प्रतिभागियों के साथ डांस कर किया मंत्रमुग्ध

मुंबई,

 हाल ही में लॉस एंजिल्स में आयोजित एक हाई-एनर्जी डांस वर्कशॉप में अभिनेत्री नोरा फतेही ने न केवल अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच पर उतरकर प्रतिभागियों के साथ डांस कर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्कशॉप में सैकड़ों युवा डांसर्स और फैन्स मौजूद थे, जहां नोरा ने ‘ओ मामा! टेटेमा’ गाने पर विशेष कोरियोग्राफी पेश की।

उनकी एनर्जी और जुनून ने पूरे हॉल का माहौल जोशीला बना दिया। फैन्स लगातार उनके हर मूव को कैमरे में कैद करते रहे। नोरा की यह वर्कशॉप केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि डांस और म्यूजिक का ऐसा उत्सव बन गई, जिसने लोगों को एक कम्युनिटी की तरह जोड़ दिया। यही कारण है कि उन्हें केवल एक डांसर या एक्ट्रेस नहीं, बल्कि ग्लोबल कल्चर की ध्वजवाहक माना जाता है। इसी बीच उनका नया गाना ‘ओ मामा! टेटेमा’ दुनियाभर के चार्ट्स पर धमाल मचा रहा है। यह ट्रैक स्पॉटिफ़ाई के ग्लोबल वायरल सॉन्ग्स चार्ट में 29वें पायदान तक पहुंच चुका है, जबकि भारत में यह चौथे स्थान पर है। इतनी बड़ी उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि यह गाना सीमाओं से परे जाकर क्रॉसओवर हिट बन चुका है।

नोरा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उन्हें लगता है यह गाना 2025 का सबसे बड़ा समर एंथम साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इंस्टाग्राम पर इस गाने पर एक मिलियन से ज्यादा रील्स बनने वाली हैं। नोरा के मुताबिक, “यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है। एक सिंगर और आर्टिस्ट के तौर पर इतना बड़ा रिस्पॉन्स मिलना मेरे करियर का अहम मोमेंट है।” जहां एक ओर यह गाना ग्लोबल चार्ट्स में धूम मचा रहा है, वहीं नोरा फिल्मी दुनिया में भी लगातार सक्रिय हैं। वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘कांचना 4’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी हुई हैं। लॉस एंजिल्स की इस वर्कशॉप में जिन फैन्स ने उनके साथ डांस किया, उनके लिए यह अनुभव अविस्मरणीय रहा। नोरा का सहज स्वभाव और फैन्स के प्रति अपनापन उन्हें औरों से अलग बनाता है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button