शिक्षा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने निकाली भर्ती, वार्ड बॉय और आया के 100 पद खाली

रायपुर 

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। छग व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के तहत वार्ड बॉय और आया के 100 पदों (HWBA25) पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।12 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के तहत यह भर्ती होगी। इसमें वार्ड ब्वॉय के 50 और वार्ड आया के लिए 50 पद रखे गए ।वार्ड ब्वॉय भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं।

कुल पद: 100

पदों का विवरण

    वार्ड ब्वॉय के लिए 50 पद
    वार्ड आया के लिए 50 पद

योग्यता: दोनों ही पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है।आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, ओबीसी को 250 तथा एससी/एसटी व पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 200 रुपये ।अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा।

इन जिलों मे होगी परीक्षा :सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कांकेर, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया और नियम

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं।परीक्षा शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा।आवेदक राज्य शासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करेगा और चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष होगी।केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। नियुक्ति के लिए वरीयता सूची में स्थान निर्धारित शासन आदेश के अनुरूप होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 2 सितंबर 2025 (मंगलवार)
    ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक
    त्रुटि सुधार की तिथि: 25 से 27 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक
    परीक्षा की संभावित तिथि: 12 अक्टूबर 2025 (रविवार), सुबह 11:00 से 1:15 बजे तक

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती 14 सितंबर को होगी आयोजित

    छत्तीसगढ़ व्यवसायीक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

    भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नाप जोक, शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची 25 जुलाई को जारी की गई।

    लिखित परीक्षा के लिए अवेदन पत्र व्यापम के वेबसाइट में जाकर पंजीयन कराना व लिखित परीक्षा हेतु केन्द्र का चयन करना अनिवार्य होगा। साथ ही आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य होगा। उसके पश्चात् ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाईन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस अभ्यर्थी द्वारा व्यापम के वेबसाईट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी

     लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 08 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। व्यापम की वेबसाईट की लिंक में पंजीयन करने, ऑनलाईन फार्म भरने तथा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान हेतु व्यापम के हेल्पलाईन नम्बर 07712972780 पर संपर्क किया जा सकता है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button