श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राज्य स्थापना रजत जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।9 सितंबर से 12सितंबर तक विधार्थियों के लिए संगोष्ठी,क्विज,जॉब फेयर,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा थी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे थी।
अपने संबोधन में डॉ शर्मा ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।यह तो महा यज्ञ है जिसमें युवाओं को संकल्प और परिश्रम की आहुति देनी होगी तब हम प्रधानमंत्री की आशाओं के अनुरूप विकसित भारत की कल्पना को साकार कर पाएंगे।
जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने कहा कि युवा का उल्टा वायु होता है जो अपनी योग्यता को वायु की तरह चारों दिशाओं में बिखेरते हैं।नारी शक्ति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके रूप प्रेरणा और संघर्ष के प्रतीक है।विधार्थियों को विशेष कर छात्राओं को आव्हान किया कि वे किसी से कम नहीं है,अंतरिक्ष से लेकर विज्ञान के हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने भी आध्यात्मिक उदाहरणों के माध्यम से नारी शक्ति की चर्चा की और युवा पीढ़ी को 2047 के भारत की संकल्पना को साकार करने जुटने का आव्हान किया। श्री गंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष डॉ जया मिश्रा ने रजत जयंती कार्यक्रम की चर्चा करते हुए आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाने तथा विशिष्ट वक्ताओं के संबोधन से प्रेरणा लेने कहा।
विश्वविद्यालय के एलुमनी की उपलब्धियों से संस्था का सिर गर्व से ऊंचा होता है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट की उपलब्धियों की प्रशंसा की ।कुलपति डॉ ए के झा और कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी सहित अधिकारीगण, प्राध्यापक,विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन डॉ गोविंद शर्मा ने किया।




