एससी-एसटी एसोसिएशन की राजहरा में बैठक हुयी सम्पन्न

भिलाई-एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल, एस सी – एस टी एम्प. फ़ेडरेशन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र, एस सी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने राजहरा माइंस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी वार्षिक पत्रिका ‘नया सवेरा’ मुख्य महाप्रबंधक को भेंट कर एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल ने आर बी गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक माइंस एवं मायाराम महाप्रबंधक, प्रभारी (एम एण्ड एस) से खदानों में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कार्मिकों के लिए किये जा रहे सुरक्षा उपायों, उनकी समस्याओं एवं निदान से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। प्रतिनिधि मंडल ने खदान भ्रमण कर खदानों में किये जा रहे कार्यों को भी नजदीक से देखा।
तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कार्मिकों से साथ राजहरा गेस्ट हॉउस मे बैठक की एवं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। आने वाले दिनों में माइंस में विभागीय कमेटी बनाये जाने का प्रस्ताव भी कार्मिकों द्वारा रखा गया।एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही राजहरा माइंस में हमारी एसोसिएशन के अंर्तगत विभागीय कमेटी का गठन किया जायेगा।
बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार एवं राजहरा माइंस से संतोष कुमार मेश्राम, नरेन्द्र जनबंधु सुरेन्द्र कुमार मेश्राम, संतोष कुमार सहारे, अशोक बाम्बेश्वर, संतोष घराना, दिनेश उर्वशा, रतिराम कोसमा, प्रभूराम बंजारे, टी. एल अजगल्ले, अवध भुआर्य आदि उपस्थित थे।राजहरा माइंस के कार्मिक विभाग के कार्मिक अधिकारी गिरीश मढरिया एवं अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एस आर साहू का खदान भ्रमण एवं बैठक आयोजित कराने में सराहनीय योगदान रहा।