
भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट सर्विस सेंटर के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगारोपयागी कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता कैसे प्राप्त करें एवं इसके लिए कैसे योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जाए विषय पर केंद्रित कार्यशाला में विशेषज्ञों और प्राध्यापकों ने अपनी बात रखी।मुख्य वक्ता अंचल के प्रसिद्ध कोचिंग संस्था सृजन अकादमी के डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा थे।
कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा ने किया ,उन्होंने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंजिल तय करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है किंतु एकाग्रता से सफलता निश्चित होती है।जब हम अपना लक्ष्य तय करते हैं तो हमें उसी के अनुरूप अपनी तैयारी की रूप रेखा तैयार करनी होती है। प्रत्येक विषय चाहे सामान्य अध्ययन हो या वैकल्पिक विषय हों विषय वस्तु अनुसार आपको तैयारी करनी होगी।पूर्व में पूछे गए प्रश्नों के माध्यम से अपनी तैयारी को अंतिम रूप देवें। नियमित रूप से सामयिक जानकारी रखना हमें सामान्य अध्ययन के लिए जरूरी है।
हरिशंकर वर्मा ने अपने दीर्घ प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुभव के आधार पर बहुत ही सारगर्भित जानकारी दी। उन्हें इसके लिए बनाए जाने वाले स्टडी प्लान की चर्चा करते हुए विभिन्न विषयों की पढ़ाई के आसान तरीकों पर प्रकाश डाला। लोकसेवाआयोग,व्यापम,बैंकिंग,रेलवे आदि भर्ती परीक्षाओं संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को दी।
स्टूडेंट् सर्विस सेंटर के प्रभारी डॉ स्नेह कुमार मेश्राम ने संचालन करते हुए विधार्थियों को निरंतर सूचनाओं से अपडेट रहने एवं सेंटर की गतिविधियों में सहभागिता की अपील की। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास, डॉ सुशील चंद्र तिवारी,डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ श्रुति तिवारी, डॉ रवि श्रीवास्तव एवंप्राध्यापकों ने भी विधार्थियों का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।




