खेल जगत

Hong Kong Sixes 2025: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भारत को 20 साल बाद चैंपियन बनाने की चुनौती

नई दिल्ली  
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा दौर में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटॉर दिनेश कार्तिक के फैंस के लिए खुशखबरी है. दिनेश कार्तिक अब जल्द ही बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं और बड़ी बात ये है कि वो टीम इंडिया के कप्तान भी बन गए हैं. दिनेश कार्तिक को Hong Kong Sixes 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. ये टूर्नामेंट 7 नवंबर से शुरू होगा और इसका खिताबी मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा. बड़ी बात ये है कि दिनेश कार्तिक के अलावा आर अश्विन भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है.

20 सालों से चैंपियन नहीं बना भारत
Hong Kong Sixes 2025 टूर्नामेंट हॉन्ग कॉन्ग में खेला जाता है. इस टूर्नामेंट में सचिन, धोनी, कुंबले जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं. खुद दिनेश कार्तिक भी पहले ये टूर्नामेंट खेल चुके हैं और इस बार उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. बता दें हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट साल 1992 में शुरू हुआ था जिसमें कुल 12 टीमें खेलती हैं. इस टूर्नामेंट को भारत ने एक ही बार साल 2005 में जीता है. पाकिस्तान ने ये टूर्नामेंट पांच बार जीता है. भारतीय टीम ने साल 1992 और 1995 में इस टूर्नामेंट को फाइनल में गंवाया था. अब दिनेश कार्तिक को जिम्मेदारी मिली है कि 20 साल बाद इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाएं.

Hong kong sixes में खराब प्रदर्शन
Hong Kong Sixes में पिछले साल भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. रॉबिन उथप्पा टीम के कप्तान थे और टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. भारत को पाकिस्तान के साथ-साथ यूएई से भी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उसे मुंह की खानी पड़ी थी. बता दें Hong Kong Sixes टूर्नामेंट में एक टीम में सिर्फ 6 ही खिलाड़ी खेलते हैं. एक पारी 6 ओवर की होती है और हर खिलाड़ी एक ही ओवर फेंक सकता है. टूर्नामेंट में फ्री हिट या नो बॉल नहीं होती. साथ ही अगर कोई खिलाड़ी अर्धशतक बना दे तो उसे रिटायर होना पड़ता है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button